BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट BIHAR NEWS : अब 23 भाषाओं में मिलेगी FIR की कॉपी , मैथिली, संथाली और नेपाली भी शामिल; NCRB का नया आदेश Bihar Politics: जनसुराज के उम्मीदवारों की लिस्ट: शिक्षा जगत के इस बड़े चेहरे को पटना से मैदान में उतरेंगे PK
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 10:08:17 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनावी डुगडुडगी बज चूका है। आयोग के तरफ से इसको लेकर आधिकारिक तारीखों का भी एलान कर दिया गया है। इसके बाद अब नेता जी कुर्ता भी सिलवा रखा है कि उन्हें कॉल आएगा और कुर्ता पहनकर निकल जाएंगे अपने समर्थकों के साथ जिंदाबाद का नारा लगवाते हुए अपना नामांकन भरने। लेकिन उनके नाम पर फैसला होना तो दूर की बात है यहां उनके पार्टी में ही सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। लिहाजा नेता जी बड़े परेशान हो रहे हैं और कह रहे हैं अब क्या...?
दरसअल, बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान हो चुका है और अब राज्य की सियासत पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। चुनाव आयोग ने पहले चरण के नामांकन की तारीख 10 अक्टूबर तय की है। इसके साथ ही सियासी दलों की हलचल और बैठकों का दौर तेज हो गया है। हालांकि, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक गठबंधन चाहे एनडीए हो या महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।
बता दें कि पहले चरण में बिहार के 17 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा। इन जिलों में गोपालगंज, सीवान, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और भोजपुर शामिल हैं। दूसरे चरण के तहत 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
नामांकन की तारीख नजदीक आने के बावजूद राजनीतिक दलों में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भीतर चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की मांगों को लेकर गतिरोध बना हुआ है। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 30 से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि बीजेपी इतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं है। उधर, महागठबंधन में भी मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी और सीपीआई(एम-एल) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद जारी हैं।
बीजेपी ने फिलहाल 110 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है और यह पैनल दिल्ली भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है। वहीं, कांग्रेस ने पहले चरण की 25 सीटों पर टिकट फाइनल कर लिया है। आरजेडी ने अपने कोर ग्रुप की बैठक में संभावित उम्मीदवारों की समीक्षा की है, लेकिन घोषणा सीट बंटवारे के औपचारिक ऐलान के बाद ही की जाएगी।
इधर, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने पटना में आज सुबह 10 बजे से आपात बैठक बुलाई है। पार्टी के चुनाव प्रभारी और सांसद अरुण भारती ने बुधवार शाम सभी जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रणनीति तय की जाएगी और बीजेपी से बातचीत पर आगे की दिशा भी स्पष्ट की जाएगी। राज्य भर से पार्टी के नेता पटना पहुंच रहे हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले तक सीट बंटवारे का समाधान होना जरूरी है, अन्यथा कई दलों में बगावत और टिकट वितरण में असंतोष बढ़ सकता है। चुनाव आयोग ने सभी जिलों में नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और नामांकन केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अब सभी की निगाहें अगले 48 घंटों पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि बिहार की दोनों बड़ी राजनीतिक धाराए एनडीए और महागठबंधन अपने उम्मीदवारों की सूची के साथ मतदाताओं के बीच उतरती हैं या सीट बंटवारे के संकट में उलझी रहती हैं। आने वाले दो दिनों में बिहार की सियासत का तापमान और बढ़ने वाला है।