ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: “मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है", वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर तेजस्वी यादव का बयान Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह? Bihar Election : दूसरे चरण में वोटिंग जारी, जीतन राम मांझी बोले– NDA को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, 122 में से 80 सीट हमारी झोली में ... Bihar News: भीषण सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवान की मौत, फरार चालक की तलाश जारी CBSE 2025-26 Assessment: CBSE ने सत्र 2025-26 के लिए के लिए शुरू किया यह काम, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा Bihar Election : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका, 10 की मौत; पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद गिरफ्तार Bihar News: बिहार की कई विशेष ट्रेनें बनी यात्रियों के लिए मुसीबत, समस्या का समाधान करने में रेलवे विफल Bihar Election 2025: लोकतंत्र के महापर्व पर 4 साल बाद घर से बाहर निकले डॉक्टर साहब, ऑक्सीजन सपोर्ट पर किया मतदान Bihar election : बिहार को अब चाहिए Result, Respect और Rise, दुसरे फेज की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का जनता से भावनात्मक संदेश; क्या वोटिंग में पड़ेगा असर

BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ...

जमुई का चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सल मुक्त होकर पहली बार मतदान कर रहा है। कभी आतंक का गढ़ रहा ये इलाका अब लोकतंत्र के उत्सव में बदल गया है — नया भारत, नक्सल मुक्त भारत।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 11 Nov 2025 02:36:59 PM IST

BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ...

- फ़ोटो

कभी नक्सल आतंक के साए में दहशत से कांपता रहा बिहार का जमुई ज़िला आज एक नई कहानी लिख रहा है। ज़िले के सबसे संवेदनशील इलाक़ों में से एक चोरमारा गांव में 25 साल बाद मतदान हो रहा है। इस बार यहां के लोग डर के साए से निकलकर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हो रहे हैं।


यह वही गांव है जहां कभी नक्सलियों का दबदबा था। गांव में न पुलिस जाती थी, न अधिकारी, और न ही विकास की कोई किरण पहुंचती थी। लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। पहली बार गांव के लोग अपने ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 220 पर वोट डाल रहे हैं बिना किसी डर या खतरे के।


डर से लोकतंत्र तक का सफर

कभी इस गांव के नाम से आसपास के इलाके दहशत में रहते थे। नक्सल कमांडर बलेश्वर कोड़ा का यहां पर राज चलता था। उनकी दहशत इतनी थी कि लोग रात में बाहर निकलने से भी कतराते थे। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। लगातार चल रहे सुरक्षा अभियानों और केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से चोरमारा गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया गया है।


पहले यहां के ग्रामीणों को 22 किलोमीटर दूर बारहट प्रखंड के कोयवा स्कूल तक जाकर मतदान करना पड़ता था। सफर लंबा और खतरनाक होता था — रास्ते में बारूदी सुरंगों का डर, जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों की निगाहें, और असुरक्षा की गहरी छाया।


अब वही लोग अपने ही गांव में, उसी जगह वोट डाल रहे हैं जहां कभी नक्सलियों ने स्कूल भवन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। आज उसी स्कूल में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है — यह बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल है।


“अब हम डर में नहीं, आज़ादी में जी रहे हैं”

फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट में संजय कोड़ा, नक्सल कमांडर बलेश्वर कोड़ा के बेटे ने कहा —“हां, मेरे पिता नक्सल कमांडर थे। उस समय गांव में बहुत डर था। कोई नहीं जानता था अगला शिकार कौन बनेगा। लेकिन अब मैं खुद मतदान केंद्र तैयार कर रहा हूं। हमें गर्व है कि अब हम आज़ादी से वोट डाल सकते हैं।”


बलेश्वर कोड़ा की बहू, जो अब गांव की प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं, कहती हैं —“हम लोग आतंक में जीते थे। लेकिन कल हम सब वोट डालेंगे — हमारे लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं। मेरे ससुर ने बाद में सरेंडर किया था, अब हम सब चाहते हैं कि गांव में शिक्षा और विकास बढ़े।”


बलेश्वर की पत्नी ने कहा — “जब मेरे पति नक्सल कमांडर थे, तब हम रोज़ डर में जीते थे। कई हत्याएं अपनी आंखों से देखी हैं। पुलिस भी परेशान करती थी। पर अब हालात बदल गए हैं। कल मैं अपने बच्चों के साथ वोट डालूंगी — पहली बार। बहुत खुशी है।”


महिलाओं में उत्साह, गांव सजा लोकतंत्र के रंगों में

गांव की महिलाएं और बच्चे मतदान केंद्र की सजावट में जुटे हैं। कोई फूलों की माला लगा रहा है, तो कोई तिरंगा झंडा। महिलाओं ने कहा — “पहले हमें 22 किलोमीटर दूर जाकर वोट डालना पड़ता था, वो भी डरते-डरते। अब पहली बार गांव में ही वोट डाल रहे हैं। ये हमारे लिए त्योहार है।” अब गांव में सड़क, पानी, बिजली और मोबाइल नेटवर्क तक पहुंच चुका है। लोग कहते हैं —“नीतीश सरकार ने काम किया है, लेकिन अब और विकास चाहिए।”


सीआरपीएफ की सर्च ऑपरेशन से सुरक्षा पुख्ता

भले ही चोरमारा गांव को अब नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया हो, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। गांव के हर कोने की जांच की जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गांव में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और मतदान केंद्र के चारों ओर सुरक्षाबलों की लगातार गश्त जारी है।


नया भारत — नक्सल मुक्त भारत

कभी बंदूक की गोलियों से गूंजने वाला यह इलाका आज लोकतंत्र के जयघोष से भर गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने जिस “नक्सल मुक्त भारत” का संकल्प लिया था, उसकी झलक अब चोरमारा जैसे गांवों में दिख रही है। फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ की यह ग्राउंड रिपोर्ट सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि उस बदलते भारत की कहानी है जहां डर की जगह अब विश्वास ने ले ली है, और बंदूक की जगह बैलेट ने।