1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 12:05:31 PM IST
- फ़ोटो
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसके मुताबिक अब कल से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में अब राजनीतिक दलों के लिए अपने उम्मीदवार तय करना और सीट बंटवारे का फाइनल फैसला करना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन अब चिराग पासवान ने मामला फंसा दिया है। उन्होंने आज एक बार फिर बड़ा संकेत दिया है। चिराग ने कहा है कि जबतक मैं केंद्रीय मंत्री हूं तबतक...
चिराग पासवान सुबह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि मेरे पास और भी बहुत जिम्मेदारियां हैं। केंद्रीय मंत्री हूं। उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने जा रहा हूं। चिराग पासवान ने कहा, ’बातचीत चल रही है। ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है तो मैं फिलहाल उसको देखने जा रहा हूं।'
चिराग पासवान की इस टिप्पणी ने राजनीतिक दलों के बीच सस्पेंस और बढ़ा दिया है। पार्टी के नेताओं और समर्थकों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि चिराग पासवान किस तरह से चुनावी रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। इससे यह साफ हो गया है कि चिराग फिलहाल केंद्रीय मंत्री के पद पर अपने कर्तव्यों को महत्व देंगे और सीट बंटवारे या चुनावी रणनीति पर तत्काल निर्णय लेने से बचेंगे या फिर वह कुछ इस तरह का संदेश देना चाहते हैं कि वह NDA से अलग भी विकल्प तलाश सकते हैं।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों ही बड़े स्तर पर उम्मीदवारों और सीटों का समीकरण तैयार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अपनी सशक्त भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका फोकस मंत्री पद और मंत्रालय की जिम्मेदारियों पर रहेगा।