ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बुर्का पहनकर वोटिंग करने आने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग की खास तैयारी, हर बूथ पर इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी Bihar Election 2025: बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान के लिए आयोग का नया नियम, हर बूथ पर खास व्यवस्था Bhai Virendra : दारोगा जी से भिड़ गए RJD विधायक भाई वीरेंद्र,कहा - ऐ तिवारी तुमको चेक करने का अधिकार कौन दिया रे ... Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर

Bihar election 2025 : 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू, अपने अंदाज में लोगों से किया बड़ा अपील

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर मतदाताओं से बदलाव की अपील की और तेजस्वी यादव को युवा नेतृत्व के रूप में सामने रखा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 10:51:18 AM IST

Bihar election 2025 : 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू, अपने अंदाज में लोगों से किया बड़ा अपील

- फ़ोटो

Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से वोटरों से खास अपील की है। उन्होंने अपने अंदाज़ में एक रूपक का इस्तेमाल करते हुए लिखा— “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.”


लालू प्रसाद यादव के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में भाजपा-जदयू गठबंधन पर हमला माना जा रहा है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बिहार के विकास की रोटी अब जलने लगी है, इसलिए इसे पलटने का समय आ गया है। उनका इशारा मौजूदा सरकार के 20 वर्षों के शासन की ओर था, जिससे वह बदलाव की मांग कर रहे हैं।


तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने पर जोर

लालू यादव ने युवाओं, रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि अब बिहार को युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए एक बार फिर सामने रखा है। उनका संदेश साफ है कि इस चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी के चेहरे पर ही आगे बढ़ रहा है।


पहले चरण की वोटिंग में बढ़ा उत्साह

बिहार के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। पहली बार वोट डालने वाले युवा भी अपने मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए। चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं को मतदान केंद्र तक निजी वाहन से जाने की अनुमति दी है, जिससे मतदान प्रक्रिया और भी सहज बनी है।


सोशल मीडिया पर मिला बड़े पैमाने पर रिस्पॉन्स

लालू यादव की यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई। समर्थकों ने इसे ‘बदलाव का संदेश’ बताते हुए शेयर किया, वहीं विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं ने इसे चुनावी जुमला करार दिया। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि वोटिंग के बीच में इस तरह का संदेश जारी करना मतदान प्रतिशत बढ़ाने और महागठबंधन की तरफ वोटरों का रुझान मोड़ने की रणनीति है।


मकसद—युवाओं और गरीब वर्ग को साधना

लालू यादव की राजनीति का बड़ा आधार हमेशा से ग्रामीण, मजदूर और पिछड़ा वर्ग रहा है। उनका बयान सीधे तौर पर उसी वोटबैंक को संबोधित करता है। वहीं, तेजस्वी यादव लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में यह पोस्ट चुनाव के अहम चरण में बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।