1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 04 Feb 2025 11:31:40 AM IST
मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज - फ़ोटो google
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कल यानी 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वोटिंग को लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री आतिशी परेशानियों से घिरती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सोमवार की देर रात गोविंदपुरी में हुए हंगामा मामले को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आतिशी के ऊपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके अलावा पुलिस ने सीएम आतिशी के समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि समर्थकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की है।
केस दर्ज होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग पर तीखा तंज किया है। आतिशी ने एक्स पर लिखा, “चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे”।