Mokama Assembly : अनंत सिंह के लिए मोकामा में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार ! इलाके में तेज हुई चर्चा;कितना बदल सकता है समीकरण Bihar Crime News: बिहार में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Suspension Review Bihar : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, निलंबित कर्मियों को मिल सकती है राहत; जारी हुआ आदेश FASTag KYV Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYV प्रक्रिया को किया आसान, जानिए क्या है नया नियम और कैसे करें वेरिफिकेशन? JEE Main 2026: जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? Bihar election : अनंत सिंह के प्रचार करने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल,कहा -थाने के सामने FIR में नामजद शक्स कर रहा चुनावी प्रचार; यह कैसा सुशासन Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Apr 2025 06:52:10 PM IST
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव - फ़ोटो google
HAJIPUR: गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। एनआई कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
रेलवे द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में किये जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिये जाने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु लम्बी दूरी की गाड़ियों को निरस्तीकरण से बचाने के लिये गाड़ियों को नियंत्रण/पुनर्निर्धारण तथा मार्ग परिवर्तन कर निम्नानुसार चलाया जायेगा
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दरभंगा से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
2. पोरबंदर से 25 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-औंड़िहार- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
3. सहरसा से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
4. दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
5. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।
6. जलन्धर सिटी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।
7. बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
8. गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
नियंत्रित/पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
2. दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा एवं 30 अप्रैल, 2025 को 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
3. सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
4. बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई, 2025 को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
5. हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 01 मई, 2025 को 06.00 घंटा तथा 02 मई, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
6. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
7. कामाख्या से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
8. गोमतीनगर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गोमतीनगर से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
9. लखनऊ जं. से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
10. मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
11. डिबू्रगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
12. लालगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
13. जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
रद्द की गयी ट्रेनें -
1. गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 29 अप्रैल, 2025 को रद्द
2. गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 01 मई, 2025 को रद्द