1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 03:26:15 PM IST
8 दिसंबर को धर्मेन्द्र का जन्मदिन - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत में अब लगातार सुधार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वे जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की ओर बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी निगरानी कर रही है, वहीं परिजन लगातार उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं। फैंस भी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
आने वाला दिसंबर महीना धर्मेंद्र और उनके परिवार के लिए बेहद खास होने वाला है। 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके को भव्य बनाने के लिए देओल परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि धर्मेंद्र अपने परिवार और करीबियों के साथ इस खास दिन सेलिब्रेट करेंगे। अपना बर्थडे धूमधाम के साथ मनाएंगे।
इस बार जश्न इसलिए भी खास होगा क्योंकि उनकी एक बड़ी फिल्म भी इसी साल रिलीज होने जा रही है, जिससे यह मौका डबल सेलिब्रेशन का रूप ले लेगा। बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र जल्द ही अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि सांस लेने में दिक्कत के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वे अपने जुहू स्थित घर पर डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सन्नी देओल, बॉवी देओल, इशा देओल, सलमान खान और अमिताभ बच्चन समेत तमाम लोगों ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी।
इसी का नतीजा है कि अब धर्मेन्द्र की तबीयत में सुधार हो रहा है। अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। देओल परिवार अब उनके बर्थडे को यादगार बनाने में लगा है। 8 दिसंबर को धूमधाम के साथ धर्मेन्द्र का बर्थडे मनाया जाएगा जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें भी शामिल होंगे।