1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 04:49:47 PM IST
- फ़ोटो File
ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में PACL से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने गुरुवार को जांच के तहत पंजाब के लुधियाना में स्थित 3,436.56 करोड़ रुपये मूल्य की 169 अचल संपत्तियों को जब्त किया। ये संपत्तियां PACL और उससे जुड़े अन्य लोगों के नाम पर दर्ज थीं।
ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि लाखों निवेशकों से जुटाई गई राशि का एक हिस्सा इन अचल संपत्तियों की खरीद में लगाया गया था। एजेंसी ने बताया कि निवेशकों के धन का दुरुपयोग कर इन संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया।
ईडी के दिल्ली जोनल कार्यालय ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की। यह जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) द्वारा PACL लिमिटेड, PGF लिमिटेड, दिवंगत निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), 1860 की धारा 120-बी और 420 के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला PACL द्वारा कथित तौर पर चलाई गई बड़े पैमाने की पोंजी स्कीम और सामूहिक निवेश योजनाओं से जुड़ा है। इन योजनाओं के जरिए PACL और उसकी सहयोगी कंपनियों ने निवेशकों से लगभग 48,000 करोड़ रुपये जुटाए और उसका गबन किया।
ईडी अब तक इस मामले में देश और विदेश में स्थित पर्ल ग्रुप की चल और अचल संपत्तियों सहित कुल 5,602 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। इसके साथ ही, मामले में अब तक एक अभियोजन शिकायत और दो पूरक अभियोजन शिकायतें भी दायर की जा चुकी हैं।