1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 09:46:46 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: इंजीनियरिंग के लिए जब भी बेस्ट कॉलेज की बात होती है, ज्यादातर लोग IITs और NITs को ही पहली पसंद मानते हैं। लेकिन इस बार कैंपस प्लेसमेंट के मामले में एक ऐसा कॉलेज सुर्खियों में है जिसने कई बड़े IITs को भी पीछे छोड़ दिया है। यह कॉलेज है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर (IIITM Gwalior)।
कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iiitm.ac.in पर जारी प्लेसमेंट डेटा के अनुसार, इस साल 38 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। यह उपलब्धि बताती है कि IIITM ग्वालियर प्लेसमेंट के क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। छात्रों के लिए यह किसी बड़े सपने के पूरे होने जैसा है।
67.5 लाख रुपये रहा हाईएस्ट पैकेज
इस वर्ष IIITM ग्वालियर का हाईएस्ट पैकेज 67.5 लाख रुपये रहा। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। टेक्नोलॉजी सेक्टर के बढ़ते अवसरों का सबसे अधिक लाभ यहां के छात्रों को मिलता दिखाई दे रहा है।
Google और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां पहुंचीं कैंपस
इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल हैं। Google, Microsoft, Uber, TCS, Meesho, Airtel..इन बड़ी कंपनियों का कैंपस में आना इस बात का प्रमाण है कि IIITM ग्वालियर की मार्केट वैल्यू बढ़ रही है और कंपनियों का भरोसा यहां के छात्रों पर मजबूत हो रहा है।
IIT–NIT के बाद एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा IIITM
प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखकर यह साफ है कि IIITM Gwalior तेजी से उन छात्रों की पहली पसंद बन रहा है जो IIT या NIT में जगह नहीं बना पाते। यहां की पढ़ाई, कैंपस एनवायरनमेंट और इंडस्ट्री कनेक्शन छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।