1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 01:06:09 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Job Scam: हरियाणा के पलवल से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ मर्चेंट नेवी में लाखों की सैलरी और विदेशी जहाजों पर घूमने का सपना दिखाकर पलवल के डाढ़ौता निवासी शुभम के साथ छह लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी फरीदाबाद के शहाजीपुर निवासी बन्टी और उसके साथियों ने पहले तो शुभम को नोएडा के फर्जी मरीन ट्रेनिंग सेंटर में बंदी बनाकर रखा, उसके बाद उसे मलेशिया-दुबई घुमाया और आखिर में मुंबई में छोड़कर फरार हो गए।
शुभम ने पुलिस को बताया है कि इसी साल मई में बन्टी ने उससे संपर्क किया था और कहा था कि उसका जीजा इंडियन नेवी में एक बड़ा अफसर है और वह आसानी से मर्चेंट नेवी में शुभम की नौकरी लगा देगा। इस काम के बदले पीड़ित युवक से पहले 1.50 लाख नकद लिए गए और फिर फोनपे से भी 4.50 लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बाद शुभम को नोएडा सेक्टर-15 में एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में 15-16 दिन तक रखा गया।
29 मई को बदमाशों ने पहले तो शुभम के लिए मलेशिया का टूरिस्ट वीजा बनवाया, मगर बाद में प्लान में बदलाव हो जाने के कारण शुभम को दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में घुमाया गया। इसके बाद मुंबई में एक निजी कंपनी के कमरे में दर्जनों युवकों के साथ उसे कैद कर लिया गया। 24 जून को शुभम को दुबई भेजा गया और वहाँ होटल में फिर 20 दिन तक उसे बंद रखा गया। नौकरी तो दूर उसे खाना तक ठीक से नहीं दिया जा रहा था। फिर बदमाशों ने शुभम को वहां से थाईलैंड ले जाने की कोशिश की मगर उसने विरोध किया।
जिसके बाद बदमाशों ने उसे धमकाकर आजाद कर दिया गया और अपना नंबर ऑफ़ कर लिया। फिर वहां से किसी तरह ट्रेन पकड़कर शुभम अपने घर लौटा। उसका कहना है कि बन्टी का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और उसके लिए कई फर्जी एजेंट काम करते हैं, साथ ही मानव तस्करी तक में इन लोगों का हाथ है। दर्जनों युवक अभी भी इनके चुंगल में फंसे हुए हैं।
पुलिस ने बन्टी और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव तस्करी और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है। शुभम जैसों की संख्या और भी हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेशी नौकरी के नाम पर किसी को भी पैसा देने से पहले पूरी जांच कर लें। सपने बेचने वाले ठगों से सावधान रहें।