करूर रैली हादसा: ऐक्टर विजय का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को देंगे 20-20 लाख की मदद, राज्य सरकार भी देगी 10-10 लाख मुआवजा

तमिलनाडु के करूर में ऐक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विजय ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वही राज्य सरकार 10-10 रुपये मुआवजे के रूप में देगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 02:58:59 PM IST

TAMILNADU

30-30 लाख का मुआवजा - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को ऐक्टर से नेता बने विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। दरअसल, विजय की तमिलगा वित्रा कजगम (TVK) पार्टी की इस रैली में 10 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान था, लेकिन भीड़ 27 हजार से अधिक हो गई। सुबह से ही लोग विजय का इंतजार कर रहे थे।


 गर्मी और भूख-प्यास से परेशान भीड़ के बीच जब विजय शाम करीब 7 बजे मंच पर पहुंचे और भाषण शुरू हुआ, तभी कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए।


हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया। गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।


वहीं, अन्नाद्रमुक महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को आरोप लगाया कि यह हादसा पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा चूक का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अफरा-तफरी मची और भगदड़ हो गई। पलानीस्वामी ने कहा कि अगर सरकार और पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए होते तो इस तरह की त्रासदी से बचा जा सकता था।