PM Modi in Mahakumbh: 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे डुबकी, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi in Mahakumbh: 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के महाकुंभ में भाग लेने जाएंगे। पीएम वहां पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 04 Feb 2025 10:47:13 AM IST

PM Modi in Mahakumbh

पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी - फ़ोटो google

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ मेले में भाग लेंगे और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खासतौर पर महाकुंभ मेले के धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने और प्रदेश की धार्मिक विरासत को सम्मान देने के लिए होगा।


प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कई प्रमुख गतिविधियां शामिल हैं। पीएम मोदी सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हैलीपैड तक जाएंगे। इसके बाद, वह अरेल घाट के लिए रवाना होंगे, जहां वह नाव के जरिए संगम के पवित्र स्थल तक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का पवित्र स्नान सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक होगा। इस समय को खासतौर पर प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान वह संगम में स्नान करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे।


स्नान के बाद, प्रधानमंत्री मोदी नाव के जरिए अरेल घाट वापस लौटेंगे, जहां से वह डीपीएस हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे, और वहां से वह दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे। पीएम की इस यात्रा के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। पीएम के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी।