अखिलेश पर भड़के निरहुआ: कहा..खेसारी जैसा ही होगा सपा सुप्रीमो का हश्र, सनातन और राम मंदिर पर टिप्पणी ना करने की दी नसीहत

भोजपुरी अभिनेता व पूर्व सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में खेसारी लाल यादव जैसा हश्र अब यूपी चुनाव में अखिलेश का होगा। निरहुआ ने राम मंदिर और सनातन पर टिप्पणी करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 03:54:30 PM IST

बिहार

खेसारी के बाद अखिलेश पर हमला - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: पूर्व सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। कहा कि जिस प्रकार बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव का जो हश्र हुआ, ठीक वैसा ही हश्र अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में होगा।


निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव के दौरान प्रचार करते वक्त राम मंदिर और सनातन पर टिप्पणी की थी, जो वहां की जनता को नागवार गुजरा। जनता ने अपने फैसला सुना दिया। छपरा से खेसारी लाल यादव को करारी हार का सामना करना पड़ गया। खेसारी लाल की बातें छपरा की जनता को बुरा लगा और उन्होंने खेसारी के पक्ष में वोट नहीं दिया। खेसारी को हार का सामना करना पड़ गया। 


उसी प्रकार अब अखिलेश यादव की बारी है। अखिलेश यादव भी मंदिर और सनातन पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं, जिसका असर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में साफ दिखेगा। अखिलेश को हश्र भी खेसारी लाल यादव जैसा होगा। निरहुआ ने आगे कहा कि इसका असर यूपी चुनाव में साफ दिखेगा। 


वही हार के बाद विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं, इस पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष हर बार हारने के बाद EVM पर ठीकरा फोड़ देता है। अगर वोट चोरी हुई होती या फिर ईवीएम हैक होता तो क्या मैं आजमगढ़ से चुनाव हारता? हार के बाद विपक्ष हर बार ईवीएम का ही बहाना बनाते हैं। जबकि निरहुआ ने बिहार चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया।


 कहा कि बिहार की जनता गुंडाराज नहीं चाहती थी इसलिए यह बड़ा फैसला लिया। राजद के लोग जीत से पहले ही गाने और भाषणों में गुंडागर्दी की बात करने लगे थे जिसे जनता ने नकार दिया। बिहार में एक बार फिर पूर्ण बहूमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।