नवरात्रि में किसान की चमकी किस्मत, मंदिर जाते वक्त मिला 20 लाख का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना में नवरात्रि पर किसान गोविंद सिंह को मंदिर जाते वक्त 4.4 कैरेट का हीरा मिला। हीरे की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 09:18:39 PM IST

MP

- फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: नवरात्रि के अवसर पर एक किसान की किस्मत अचानक चमक गई। पन्ना जिले के गुजार गांव पंचायत राहुनिया निवासी 67 वर्षीय गोविंद सिंह आदिवासी सोमवार की सुबह माता की माड़िया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर मार्ग पर पड़ी ग्रेवल (चाल) में उनकी नजर एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी। पास जाकर देखने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पत्थर उठा लिया।


घर पहुंचकर जब गोविंद सिंह ने पत्थर परिजनों को दिखाया, तो सभी दंग रह गए। परिजनों की सलाह पर वे अपने बेटे जाहर सिंह के साथ हीरा कार्यालय पहुंचे और वहां जमा कराया। विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने जांच के बाद बताया कि यह 4.4 कैरेट का अत्यंत उज्ज्वल और शुद्ध हीरा है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है।


हीरा फिलहाल नीलामी प्रक्रिया से गुजरकर शासन के राजस्व में जमा होगा। उसके बाद तय नियमों के अनुसार गोविंद सिंह को राशि दी जाएगी। हीरा मिलने से किसान का परिवार बेहद खुश है। गोविंद ने बताया कि मैं तो मंदिर दर्शन करने निकला था, यह हीरा मुझे माता का वरदान लगता है। हमारी जिंदगी अब बदल जाएगी।


उन्होंने बताया कि हीरे से मिलने वाली रकम से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वहीं, बेटे जाहर सिंह ने कहा कि सबसे पहले इस राशि से परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएंगी और बाकी रकम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खेती-बाड़ी में लगाई जाएगी।


गौरतलब है कि पन्ना जिले की धरती हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां सरकार की ओर से जारी खनन पट्टों से लोग हीरे तलाशते हैं। कई बार वर्षों की मेहनत के बाद भी निराशा हाथ लगती है, लेकिन कभी-कभी अचानक किस्मत किसी साधारण किसान को लखपति बना देती है। हीरा मिलने की खबर फैलते ही गोविंद सिंह के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।