Anant Singh Arrest: कौन हैं बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार करने वाले पटना के डीएम और एसएसपी? जानिए दोनों अफसरों की पूरी कहानी Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार टीजर Bihar politics : JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलार चंद यादव हत्या मामले में आजीवन कारावास या इस तरह के दंड का खतरा; BNS की इन गंभीर धाराओं में हुए अरेस्ट एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब Bihar Election : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में कितना बदल सकता है समीकरण, क्या इस बार खतरे में छोटे सरकार का किला ? Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा विधानसभा सीट में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किया निष्पक्ष मतदान का वादा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 06:00:46 AM IST
पटना ट्रैफिक रुल - फ़ोटो Google
PATNA: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यानि मंगलवार 25 फरवरी को पहुंचेंगी. राष्ट्रपति PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के 100 साल पूरे होने पर आय़ोजित हो रहे शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. कई रास्तों पर आम यात्रियों के वाहनों का आवागमम बंद करने से लेकर उन्हें कंट्रोल कर चलाने का फैसला लिया गया है. 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति के मूवमेंट होने तक और 26 फरवरी की सुबह राष्ट्रपति के पटना से रवाना होने तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. आप भी घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
11 बजे से पहले पहुंच जायें एयरपोर्ट
अगर आपको 25 फरवरी को फ्लाइट पकड़नी है तो 11 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंच जायें. जिला प्रशासन ने कहा है कि 25 फरवरी की सुबह 11:00 बजे से राष्ट्रपति के प्रस्थान तक ट्रैफिक रोका जायेगा. लिहाजा पटना हवाई अड्डा से फ्लाईट लेने वाले यात्री जिनको पटेल गोलम्बर से होकर हवाई अड्डा जाना हो वे 11 बजे से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाएं.
वैसे प्रशासन ने इमरजेंसी के लिए अलग व्यवस्था की है. 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति का काफिला पार करने तक की अवधि में यदि किसी को इमरजेंसी की हालत में पटना हवाई अड्डा जाना हो तो उनके लिए हज भवन के पास दक्षिणी लेन में एक वाहन की व्यवस्था रहेगी. उसी वाहन से उन्हें हवाई अड्डा पहुंचाया जाएगा. उनकी गाड़ी को एयरपोर्ट जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
मेन गेट से एंट्री नहीं लेकिन इस रूट से जायें एयरपोर्ट
बेली रोड (नेहरू पथ), सगुना मोड, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राईडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट यानि निकास द्वार तक जा सकते हैं. आप राजाबाजार से बीएमपी रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से पटना हवाई अड्डा के निकास द्वार यानि पश्चिमी गेट तक जा सकते हैं.
खगौल, फुलवारी की ओर से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बीएमपी-5 वाले तिराहा पार करते हुए पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट तक जा सकते हैं. रिंग रोड, राजीवनगर, पटेल नगर से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलम्बर होते हुए राजीवनगर नाला वाले रोड से दीघा आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट तक पहुंच सकते हैं.
न्यूबाईपास रोड से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री न्यूबाईपास से मीठापुर होते हुए बेउर मोड़ पहुंचे. वहां से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बीएमपी-5 वाले तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट तक पहुंच सकते हैं. पुराने बाईपास से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री पुरानी बाईपास से चैरियाटांड पुल से जीपीओ गोलम्बर उपर से आर. ब्लॉक उपर से हार्डिंग रोड से गर्दनीबाग 15 नं. पुल होते हुए चितकोहरा पहुंचे. वहां से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बीएमपी-5 तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्डा के पश्चिमी गेट तक पहुंच सकते हैं.
पटना सिटी या गायघाट वाले इलाके से अशोक राजपथ होकर हवाई अड्डा जाने वाले यात्री गायघाट चौराहा से गंगापथ(मरीन ड्राइव) से दीघा गोलम्बर पहुंचे. वहां से जेपी सेतु एप्रोच रोड होते हुए रामजीचक आरओबी के नीचे (अशोक राजपथ) से दीघा आशियाना रोड होते हुए राजाबाजार से डुमरा टीओपी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट पहुंच सकते हैं.
इन रास्तों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां
पटना जिला प्रशासन के मुताबिक राष्ट्रपति के काफिले के मूवमेंट के पहले से ही पटेल गोलम्बर से राजभवन और पटना हवाई अड्डा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जिन वाहनों को पटना जक्शन से अनीसाबाद, पटना हवाई अड्डा, राजा बाजार, आशियान मोड की ओर जाना हो, वे चिरैयाटांड़ उपरी पुल, करबिगहिया स्टेशन, मीठापुर उपरी पुल, यारपुर, गर्दनीबाग थाना होते हुए चितकोहरा गोलम्बर से अनिसाबाद टमटम पड़ाव होते हुए जा सकेंगे.
बेली रोड पर भी प्रतिबंध
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से हड़ताली मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जिन वाहनों को बेली रोड में हड़ताली मोड़ की ओर जाना हो वे जगदेवपथ टमटम पड़ाव अनीसाबाद गोलम्बर, गर्दनीबाग आरओबी के पश्चिमी छोर, गर्दनीबाग थाना, यारपुर पुल, मीठापुर सब्जी मंडी के उपर से होते हुए जा सकेंगे.
गांधी मैदान और बुद्ध मार्ग में भी रोक
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस लाइन तिराहा से पूरब कारगिल चौक तक सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगी रहेगी. जिन वाहनों पुलिस लाईन से पूरब की ओर जाना हो, वे बुद्ध मार्ग से पूरब की ओर जा सकेंगे. कारगिल चौक से पश्चिम गोलघर तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जिन वाहनों को कारगिल चौक से पश्चिम गोलघर तिराहा की ओर जाना हो, वे जेपी गोलम्बर से छज्जुबाग होते हुए बुद्ध मार्ग से जा सकेंगे. जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क की ओर भी सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.