1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 02:53:26 PM IST
19 नवंबर को अकाउंट में आएगा पैसा - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: देश के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने जा रही है। 19 नवंबर को किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये ट्रांसफर किये जाएंगे। इसका लाभ देशभर के करीब 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिये जाते हैं। पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गयी थी। इस योजना के तहत 3 किस्तों में 2-2 हजार रूपये डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं। अभी तक 20वीं किस्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। अब 21 वां किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के अकाउंट में हर साल 3 किस्त में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। 2 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के अकाउंट में 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की थी। इस मद में कुल 20.84 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गये थे।