1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Dec 2025 11:23:21 AM IST
- फ़ोटो social media
Christmas 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के अवसर पर आज दिल्ली स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। उन्होंने क्रिसमस की सुबह आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया और उपस्थित लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान चर्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन दिल्ली के सबसे पुराने और सबसे बड़े चर्चों में से एक है। यह चर्च अपने भव्य और सुंदर आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। हर वर्ष क्रिसमस के मौके पर यहां विशेष साज-सज्जा की जाती है और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना और पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने चर्च में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलकता है और आशा व्यक्त की कि क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने चर्च जाने का एक वीडियो भी साझा किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है और प्रार्थना सभा की झलकियां साझा कीं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई अवसरों पर चर्चों का दौरा कर चुके हैं। गोवा सहित देश के कई प्रमुख चर्चों में वे जा चुके हैं। पिछले वर्ष भी क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री चर्च पहुंचे थे।