1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Sep 2025 08:19:56 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है। जहां बीच सड़क पर आत्मघाती विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी है वही 32 लोग घायल हो गये हैं।
घटना पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर के पास की है जहां विस्फोटक से भरी गाड़ी में धमाका हुआ है। क्वेटा के एसएसपी मोहम्मद बलोच ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गई और दीवारों में दरार आ गई। मिली जानकारी के अनुसार बम ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि हर तरफ धुआं-धुआं हो गया। धमाके के बाद अचानक फायरिंग भी शुरू हो गई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बताया कि इसके पीछे भारत समर्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों का हाथ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में मौजूद रहने को कहा गया है।
वही बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना को आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की और 4 आतंकियों को मार गिराया। हम शहीदों के परिवारं के साथ खडे हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।