ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज? Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे..आनंद विहार, नई दिल्ली, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशनों पर बनाए होल्डिंग एरिया

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर है। आनंद विहार, नई दिल्ली, पटना जंक्शन समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Fri, 21 Feb 2025 10:21:05 AM IST

  Mahakumbh 2025

रेलवे ने कई स्टेशनों पर बनाए होल्डिंग एरिया - फ़ोटो google

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम अमृत स्नान होगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। बड़ी तादाद ऐसे श्रद्धालुओं की होगी जो ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां स्नान करने के बाद ट्रेन से ही वापस लौंटेंगे। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।


महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी की है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं। ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं। ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों के हुजूम को रोकने में मदद मिल सके।


उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली, अयोध्या धाम में होल्डिंग एरिया बनाया है । उत्तर रेलवे ने कुल 25889 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाए हैं। इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 47,075 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है।  पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो होल्डिंग एरिया बनाए हैं। वहीं पटना जंक्शन पर 2700 वर्ग फीट और 2700 वर्ग फीट, दानापुर में 2700 वर्ग फीट और 2400 वर्ग फीट के होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इसके अलावा आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, समस्तीपुर, जयनगर, मधुबनी, रक्सौल, दरभंगा, सकरी, सहरसा, सासराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय और गया में भी रेलवे की ओर से होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं।


वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने कुल 34050 वर्ग फुट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है। बनारस, सीवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर 1,15,572 वर्ग फीट, नैनी: 1,14,495 वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी: छिवकी: 80729 वर्ग फीट,कुंभ क्षेत्र के एक हिस्से के रूप में, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर 1,07,639 वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन: 94,453 वर्ग फीट, झूसी मे 1,93,750 वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग: 43055 वर्ग फीट में स्थायी/अस्थायी होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं। कुंभ क्षेत्र में कुल 749693 वर्ग फीट क्षेत्र होल्डिंग एरिया के रूप में बनाया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन,सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और नैनी जंक्शन पर भी होल्डिंग एरिया बनाया गया है।


रेलवे द्वारा बनाए गए ‘होल्डिंग एरिया’ ऐसे विशेष क्षेत्र हैं, जहां यात्रियों को उनके ट्रेनों के आने तक सुरक्षित तरीके से रखा जा सकेगा। इन क्षेत्रों में बैठने और आराम करने की पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा..इस व्यवस्था से रेलवे प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी।