बप्पी लहरी के नाम से मशहूर ‘गोल्डमैन’ को मिली धमकी, 5 करोड़ की मांगी फिरौती, कहा..पैसा नहीं दिये तो सोना पहनने लायक नहीं रहोगे

चित्तौड़गढ़ के मशहूर ‘गोल्डमैन’ कन्हैयालाल खटीक को रोहित गोदारा गैंग के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। सोने के भारी शौकीन फल कारोबारी कन्हैयालाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 02:29:29 PM IST

RAJASTHAN

5 करोड़ की मांगी रंगदारी - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ‘गोल्डमैन’ और ‘बप्पी लहरी’ के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक इन दिनों टेंशन में हैं। फल कारोबारी और अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल को रोहित गोदारा गैंग के नाम पर धमकी मिली है। उनसे 5 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी की मांग की गई है।


सोने के शौक़ीन कन्हैयालाल हाथ से गले तक करीब साढ़े तीन किलो (लगभग 50 लाख रुपये मूल्य) के सोने के गहने पहनकर चलते हैं। कभी सब्जी बेचने वाले कन्हैयालाल ने फल व्यापार में सफलता मिलने के बाद अपने इस शौक को पूरा किया और चित्तौड़गढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई।


पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें एक मिस्ड कॉल आई। कॉल रिसीव न करने पर उसी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल और बाद में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई। रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने खुद को गोदारा गैंग का सदस्य बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं दी तो “सोना पहनने लायक नहीं रहोगे।” कन्हैयालाल के अनुसार बाद में फिर से कॉल आया और डिमांड दोहराई गई। मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।


सूत्रों के मुताबिक गैंग का सरगना रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा है। राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में उसके खिलाफ लगभग तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर कारोबारियों से रंगदारी वसूली के आरोप भी लगे हैं। गोदारा का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। 2022 में वह फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था और उस पर इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी कर रखा है।