गणतंत्र दिवस 2026: बिहार पुलिस के जांबाज़ों और उत्कृष्ट अफसरों को मिला राष्ट्रपति सम्मान, कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री अवार्ड

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 पर बिहार पुलिस के जांबाज़ अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति पदकों से सम्मानित किया गया है. IPS कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री अवार्ड मिला है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 25 Jan 2026 12:48:04 PM IST

Republic Day 2026

बिहार पुलिस के जांबाज़ों को सम्मान - फ़ोटो Google

DELHI: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्र सरकार ने पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और सुधार सेवा से जुड़े कुल 982 कर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस सूची में बिहार राज्य के कई अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में असाधारण साहस, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं का परिचय दिया। बिहार के IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री अवार्ड मिला है.


गैलेंट्री मेडल पाने वाले बिहार के अधिकारी

मेडल फॉर गैलेंट्री (GM) उन कर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर लोगों की जान-माल बचाई, अपराध रोका या अपराधियों की गिरफ्तारी में असाधारण साहस दिखाया। बिहार से इस श्रेणी में तीन नाम शामिल किए गए हैं:

कुंदन कृष्णन, आईपीएस

अर्जुन लाल, सब-इंस्पेक्टर

जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल


विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM)

लंबे समय तक उत्कृष्ट, ईमानदार और प्रभावी सेवा देने वाले अधिकारियों को President’s Medal for Distinguished Service से सम्मानित किया गया है। बिहार से इस श्रेणी में दो अधिकारी शामिल हैं:

उमेश लाल रजक, उप पुलिस अधीक्षक, बिहार

नवरत्न कुमार, सब-इंस्पेक्टर, बिहार


मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक

President’s Medal for Meritorious Service उन अधिकारियों और जवानों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन उच्च स्तर की पेशेवर क्षमता और निष्ठा के साथ किया। बिहार से इस सूची में बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें वरिष्ठ से लेकर फील्ड में तैनात जवान तक शामिल हैं:


दलजीत सिंह, इंस्पेक्टर जनरल (IG)

राजीव रंजन द्वितीय, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल

अजय कुमार पांडेय, कमांडेंट

शैलेश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक

संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल

एमडी ऐनुल हक, सब-इंस्पेक्टर

नगेंद्र पांडेय, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर

सुक्रा उरांव, हेड कांस्टेबल

धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल

मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल

ऋषिकेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर

मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर

जवाहर लाल मंडल, हेड कांस्टेबल

उमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल

ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल

एमडी रफी, हेड कांस्टेबल

निक्कू कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर