1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 03:27:52 PM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो Google
Road Accident: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर मोड़ पर बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बिहार के देवरिया जिले के सलेमपुर से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 10 सदस्य ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सास महजबी (65) और उनकी दो बहुएँ नूरी (30, पति तौकीर अहमद) तथा शाहीन (33, पति तौहीद अहमद) की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर जहाँ तहॉं लाशें बिखर गईं। बाकी 5 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा शीतला मंदिर मोड़ से दूसरी ओर सड़क पार कर रहा था। उसी समय वाराणसी की ओर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने इसमें जोरदार धक्का मारा। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा वहीं सड़क किनारे जा पलटा और चीख-पुकार मच गई। बस चालक तुरंत मौके से फरार हो गया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।
घायलों में ई-रिक्शा चालक रफीक अहमद (महजबी के बेटे) और उनके 5 बच्चे (उम्र 2 से 10 वर्ष) शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया है कि FIR दर्ज हो चुकी है और चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनूप कुमार और थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था और लोग आक्रोशित थे मगर पुलिस ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया।