1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 05:26:22 PM IST
गूगल मैप पर भरोसा नहीं - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: आप भी गूगल मैप के सहारे चलते हैं, तो हो जाइए सावधान। इस खबर को आप एक बार जरूर पढ़ लें, कही आपके साथ भी बड़ा कांड ना हो जाए। दरअसल गूगल मैप के चक्कर में एक बस 15 फीट गहरी खाई में गिर गयी। इस बस में 50 पैसेंजर सवार थे। किस्मत सभी की अच्छी थी कि सुरक्षित बच गये।
हम बात कर रहे हैं यूपी के शाहजहांपुर की जहां गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से पंजाब जा रही एक टूरिस्ट बस गूगल मैप के शॉर्टकट पर भटककर करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और केवल ड्राइवर और खलासी को मामूली चोटें आईं है।
पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले ड्राइवर अमनदीप ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस लेकर कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़ जा रहा था। पूरे रास्ते वह गूगल मैप के सहारे ड्राइव कर रहा था। मैप ने उसे शाहजहांपुर होकर NH-30 से जाने का रास्ता दिखाया, लेकिन बीच रास्ते में ‘शॉर्टकट’ बताते हुए उसे तिलहर–निगोही मार्ग की ओर मोड़ दिया, जो कई जगहों पर बंद है और भारी वाहनों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।
अमनदीप के अनुसार, अनजान सड़क पर बड़े वाहनों के लिए खतरा बने आवारा जानवरों को बचाते समय बस असंतुलित होकर एक तरफ झुक गई और खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला तथा बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से खराब है और बेहद संकरी होने के कारण यहां बड़े वाहन निकल ही नहीं सकते। हादसा इसी स्थिति के कारण हुआ है।
सूचना मिलते ही बिरसिंहपुर चौकी पुलिस और बाद में प्रभारी कोतवाल दिनेश कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने तुरंत दूसरी बस मंगाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं, खाई में गिरी बस को जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास शुरू किया गया।