Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज? Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 04:11:48 PM IST
संघ लोक सेवा आयोग परिणाम - फ़ोटो GOOGLE
DELHI: UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. टॉप 5 में तीन लड़कियां शामिल हैं. बिहार के राजकृष्ण झा को मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान मिला है. यूपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम शामिल है.
UPSC की CSE यानि सिविल सर्विस एग्जाम में जो 1009 कैंडिडेट्स सिलेक्टड हुए हैं, उनमें जनरल केटेगरी के 335, EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, OBC यानि पिछड़ा वर्ग के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स शामिल हैं
टॉप 5 कैंडिडेट्स में 3 महिलायें
UPSC टॉपर्स की लिस्ट में पहले पांच कैंडिडेट्स में 3 लड़कियों का नाम शामिल हैं. वहीं, टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं. टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं. UPSC की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है.
देखिये कौन हैं टॉप 5 कैंडिडेट?
रैंक नंबर 1 - शक्ति दुबे
यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट थे.
रैंक 2 - हर्षिता गोयल
मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हर्षिता गोयल नंबर 2 पर रही हैं. हर्षिता शाह भले ही मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन वे कई सालों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ. इसके बाद परिवार गुजरात के वडोदरा आ गया. हर्षिता एक CA हैं. वे थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.
रैंक 3 - अर्चित पराग डोंगरे
अर्चित ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की डिग्री ली है. उनका एक ऑप्शनल सब्जेक्ट दर्शनशास्त्र था.
रैंक 4 - मार्गी चिराग शाह
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया है.
रैंक 5 - आकाश गर्ग
कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री वाले और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले आकाश गर्ग को पांचवा स्थान मिला है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को रखा था.
5.8 लाख कैंडिडेट्स ने दी UPSC परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किये गये थे जिन्होंने सितंबर 2024 में परीक्षा दी थी. आखिर में 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के चुने गए. इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) का विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए चयन किया गया है.