ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

US Attacks Iran: ईरान-इजरायल जंग में कूदा अमेरिका, 3 परमाणु साइट्स पर बरसाए बंकर बस्टर बम

US Attacks Iran: अमेरिका ने ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु साइट्स पर B-2 बॉम्बर्स से बंकर बस्टर बमों से हमला किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि ये सभी साइट्स पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 10:54:35 AM IST

US Attacks Iran

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

US Attacks Iran: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका की एंट्री ने मध्य पूर्व में तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनकी वायुसेना ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया है। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने इन साइट्स पर बहुत सफल हमला पूरा किया है, जिसमें फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। उन्होंने कहा कि सभी लड़ाकू विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इस हमले में B-2 स्टील्थ बॉम्बर प्लेन का इस्तेमाल किया गया था जो बंकर बस्टर बमों से लैस थे।


ट्रंप ने इस बारे में आगे कहा कि हमलों के तुरंत बाद एक और पोस्ट में कहा कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि उसे अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि यह हमला असाधारण रूप से सफल रहा है और उनके प्रतिभाशाली पायलटों ने तीनों साइट्स को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि फोर्डो खत्म हो चुका है और नतांज व इस्फहान भी अब नहीं बचे हैं। ट्रंप ने ईरान को तुरंत युद्ध रोकने की सलाह दी है वरना और बड़े हमले होंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस ऑपरेशन में इजरायली सेना भी शामिल थी या नहीं।


ईरान ने भी इन हमलों की पुष्टि की है। एक ईरानी अधिकारी ने स्वीकार किया कि फोर्डो न्यूक्लियर साइट के एक हिस्से पर हवाई हमला हुआ है। इस्फहान के उप सुरक्षा गवर्नर अकबर सालेही ने बताया कि नतांज और इस्फहान के पास कई धमाके सुने गए हैं। ईरानी अधिकारी हसन अबेदिनी ने सरकारी टीवी पर दावा किया कि हमले से पहले तीनों साइट्स को खाली करा लिया गया था और सभी महत्वपूर्ण सामग्रियों को सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप का दावा सच भी है, तो ईरान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ईरान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है।


अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद ईरान ने कड़ा रुख अपना लिया है। ईरान ने धमकी दी है कि क्षेत्र में हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक अब उसका निशाना है। यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका सैन्य रूप से शामिल हुआ, तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमले फिर शुरू करेंगे। ईरान ने कहा कि वह मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है, जहां अमेरिका के लगभग 40,000 सैनिक तैनात हैं और अब हाई अलर्ट पर हैं। इस हमले से मध्य पूर्व में संघर्ष और गहराने का खतरा बढ़ गया है।