1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 06:42:43 PM IST
SIR पर सवाल - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: पश्चिम बंगाल में एक और महिला BLO की मौत हो गयी है। SIR को लेकर महिला बीएलओ ने कृष्णानगर इलाके में सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें बीएलओ रिंकू तरफदार ने आत्महत्या के लिए एसआईआर को दोषी ठहराया है।
इस घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि एसआईआर के चक्कर में और कितनी जानें जाएगी? मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी? यह मामला बेहद चिंताजनक और गंभीर मामला है। इन घटनाओं को रोकने के लिए एसआईआर पर रोक लगाना जरूरी है।
पश्चिम बंगाल में एसआईआर का ममता बनर्जी विरोध कर रही। कहा कि एक और महिला BLO पैरा-टीचर की मौत की खबर सुनकर बहुत सदमा लगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह सवाल किया कि और कितनी जानें जाएंगी? एसआईआर के लिए और कितने लोगों को मरने की जरूरत है? इस प्रक्रिया के लिए हमें और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी? यह अब सच में चिंताजनक हो गया है।
वही टीएमसी ने कहा कि अमानवीय प्रशासनिक दबाव, डेडलाइन और छोटी-छोटी गलतियों के लिए सजा के लगातार डर' में एक और जिंदगी बर्बाद हो गई। नादिया की बीएलओ रिंकू तरफदार मानसिक रूप से टूट चुकी थीं और असहनीय स्थिति में थीं। चुनाव आयोग की मुश्किल डिजिटल प्रक्रिया, टाइमलाइन, सजा का डर और रातभर निगरानी हमारे कर्मचारियों पर थोपा गया एक तरह का मानसिक टॉर्चर है, जो पूरी तरह से हमें मंजूर नहीं है। राज्य में हो रही सुसाइड की घटना को लेकर टीएमसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और इस घटना पर दुख जताया है।