1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 11:16:57 AM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: बिहार के सत्ताधारी जमात के एक नेता और एक नेत्री की जबरदस्त चर्चा है. चर्चा तस्वीर को लेकर है. वो तस्वीर पार्टी नेताओं के मोबाइल में तेजी से दौड़ रही है. तस्वीर आपत्तिजनक है. नेता-नेत्री के ‘लीला’ की तस्वीर सामने आने के बाद दल के अंदर खूब चर्चा हो रही है. बताया जाता है कि जिस नेता की तस्वीर सामने आई है वो आज की तारीख में महत्वपूर्ण पद पर हैं. नेतृत्व उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रखा है.पार्टी के कई कार्यक्रम-अभियान को करा चुके हैं या करा रहे हैं.
दल में नेता-नेत्री के 'प्रेम लीला' की जबरदस्त चर्चा
यह खबर एक ऐसी पार्टी से जुड़ी है जो सत्ता में है.वो पार्टी अपने आप को सबसे अलग बताती है. वैसे, इस दल के भीतर ऐसे 'लीला' की हमेशा चर्चा होती रही है. अब एक और नेता और नेत्री के ‘लीला’ की तस्वीर चर्चा में है. तस्वीर आपत्तिजनक है. सभ्य समाज में तस्वीर को सही नहीं ठहराया जा सकता है. न तो उस तस्वीर को सार्वजनिक किया जा सकता है और न ही उसका जिक्र. वैसे, बता दें नेताजी और नेत्री की वो तस्वीर काफी अश्लील है. एक जिम्मेदार पत्रकार होने के नाते हम न तो नेता-नेत्री के नाम की चर्चा करेंगे और न ही उस तस्वीर को सार्वजनिक करेंगे.
कई नेता तो पहले से जान रहे.....
नेता और नेत्री के 'प्रेम लीला' की तस्वीर गोपनीय तौर पर पार्टी दफ्तर के नेताओं के मोबाईल में पहुंच चुका है. नेताजी लोग तस्वीर देखकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि बोलने से परहेज कर रहे. कुछ खुश हो रहे तो कई चिंता में भी हैं. हमने कई नेताओं से बात की, अधिकांश लोग उक्त नेता और नेत्री के अश्लील तस्वीर के बारे में जान रहे हैं, कई ने सुना है तो कई ने अपनी नंगी आंखों से नेता-नेत्री के 'प्रेम लीला' वाली तस्वीर को देखा है.
बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे नेता-नेत्री
बता दें, नेताजी संगठन में महत्वपूर्ण पद पर हैं. पार्टी इनके कंधों पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी है. प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी संभाल रहे. दफ्तर के अंदर भी इनका महत्वपूर्ण रोल है. वहीं नेत्री भी उसी पार्टी से जुडी़ हैं, जिससे नेताजी जुड़े हैं. नेत्री भी पदधारक हैं, दफ्तर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं.