ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती

Cash Limit at Home: घर में कितना रख सकते हैं कैश? जान लीजिए... नया नियम

Cash Limit at Home: आज के समय में ज्यादातर लेनदेन डिजिटल हो चुके हैं। इसके बावजूद भी नकद की जरूरत पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। जानिए... कितना रखें घर में कैश।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 01:31:35 PM IST

Cash Limit at Home

घर में कैश रखने का नियम - फ़ोटो GOOGLE

Cash Limit at Home: आज के समय में ज़्यादातर लेनदेन डिजिटल हो चुके हैं। बिजली बिल भरना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग—अधिकतर लोग अब डिजिटल पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी नकद की जरूरत पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। शादियों, मेडिकल इमरजेंसी, या रोजमर्रा के घरेलू खर्चों के लिए लोग अब भी घर में कैश रखना जरूरी समझते हैं। ऐसे में आम सवाल यही उठता है कि घर में नकद पैसा रखना कानूनी रूप से कितना सही है? क्या इसके लिए कोई सीमा तय की गई है?


इनकम टैक्स विभाग ने घर में नकद रखने के लिए कोई निश्चित सीमा निर्धारित नहीं की है। यानी, आप चाहें तो लाखों या करोड़ों रुपये तक की नकदी अपने पास घर में रख सकते हैं। कानून इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके साथ एक जरूरी शर्त जुड़ी हुई है आपको यह साबित करना होगा कि वह पैसा वैध स्रोत से आया है। यदि आप पैसे का स्रोत बता पाने में असमर्थ रहते हैं, तो वह अघोषित आय मानी जा सकती है।


यदि इनकम टैक्स विभाग जांच करता है और आपके पास बड़ी नकदी पाई जाती है, तो आपको यह साबित करना पड़ेगा कि वह पैसा आपकी सैलरी, बिजनेस इनकम, संपत्ति बिक्री या बैंक निकासी से आया है। इसके लिए आपके पास बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप, या अन्य वैध दस्तावेज होने चाहिए। यदि आप कोई प्रमाण नहीं दे पाते, तो आयकर कानून की धारा 68 से 69बी के तहत आपकी रकम को अघोषित आय माना जा सकता है।


इस स्थिति में न सिर्फ आपको उस पर टैक्स देना पड़ेगा, बल्कि आयकर विभाग 78% तक का जुर्माना भी लगा सकता है, जिसमें टैक्स के अलावा सर्च और पेनल्टी चार्जेस भी शामिल होते हैं। अगर आपके पास बड़ी मात्रा में नकदी पाई जाती है और आप उसका स्रोत नहीं बता पाते। नकद रकम आपके ITR या अकाउंट बुक्स में दिखाए गए आंकड़ों से मेल नहीं खाती। आपने 2 लाख रुपये से ज्यादा का कैश गिफ्ट लिया, या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में नकद का इस्तेमाल किया, तो यह भी कानून के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।


भारत सरकार और इनकम टैक्स विभाग ने कुछ लेनदेन पर विशेष निगरानी और रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी है, जिसमें 50,000 से ज्यादा की नकद जमा या निकासी पर PAN कार्ड देना अनिवार्य है। एक वित्तीय वर्ष में ₹20 लाख से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर PAN और Aadhaar, दोनों देना जरूरी है। 30 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी यदि कैश डील में की जाती है, तो उस पर जांच और पूछताछ हो सकती है। क्रेडिट कार्ड से ₹1 लाख से अधिक का भुगतान भी आयकर विभाग के रडार में आता है।


भारत में घर में नकदी रखना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर रकम बड़ी है, तो उसका पूरा लेखा-जोखा और वैध दस्तावेज़ होना जरूरी है। अन्यथा, इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई पूछताछ में आप कानूनी संकट में पड़ सकते हैं। सही दस्तावेज और पारदर्शिता आपके लिए कानूनी सुरक्षा कवच का काम करते हैं। वहीं दूसरी ओर, अस्पष्ट स्रोत वाली नकदी आपको टैक्स चोरी और भारी जुर्माने की स्थिति में ला सकती है। इसलिए कैश रखें जरूर, लेकिन पूरी ईमानदारी और हिसाब-किताब के साथ।