Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 May 2025 01:24:08 PM IST
लाइफ स्टाइल - फ़ोटो GOOGLE
Life Style: भारतीय आयुर्वेद में एक चमत्कारी औषधि के रूप में जाना जाता है। वह है नीम (Azadirachta indica) ! खासतौर पर गर्मियों के मौसम में नीम का सेवन करना हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर के भीतर से सफाई करने और त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाव करने के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है, लेकिन इसके और भी कई फायदे है, जो बहुत ही कम लोगों को पता हो। आइए जानते है नीम के कुछ लाभकारी गुण।
खून की अशुद्धियों को दूर करे
नीम की पत्तियां खून को शुद्ध करने में मदद करती हैं। इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण खून से अशुद्धियों को बाहर निकालते हैं, जिससे त्वचा पर होने वाले मुंहासे, फोड़े-फुंसी और रैशेज जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं। आयुर्वेद में माना जाता है कि सुबह खाली पेट नीम की कुछ कोमल पत्तियों का सेवन करने से गर्मियों में त्वचा साफ और चमकदार बनी रहती है।
पाचन तंत्र को बनाए मजबूत
गर्मियों की शुरुआत में अक्सर लोग अपच, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। नीम के पत्ते पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करते हैं, जिससे गैस्ट्रिक सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है और गट हेल्थ में सुधार आता है। यह सूजन और कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में भी सहायक है।
लीवर डिटॉक्स और मेटाबॉलिज्म को करे बेहतर
नीम लीवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है, जिससे शरीर से हानिकारक विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने की क्षमता बढ़ जाती है। एक स्वस्थ लीवर न केवल अच्छे पाचन और मेटाबॉलिज्म के लिए आवश्यक है, बल्कि यह त्वचा की चमक और ऊर्जा स्तर बनाए रखने में भी मदद करता है।
मच्छरों से नैचुरल सुरक्षा
नीम की कड़वी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। नीम का सेवन करने या नीम के तेल का उपयोग करने से मच्छर शरीर से दूर रहते हैं, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से बचाव में सहायता मिलती है।
नीम को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली प्राकृतिक क्लींजर और कूलिंग एजेंट माना जाता है। गर्मियों की शुरुआत में इसका सेवन शरीर को मौसम के बदलाव के लिए तैयार करता है और गर्मी से जुड़ी बीमारियों जैसे लू, स्किन एलर्जी, और संक्रमण से बचाता है।
कैसे करें नीम का सेवन?
सुबह खाली पेट 4–5 कोमल नीम की पत्तियां चबाएं। यदि स्वाद बहुत कड़वा लगे तो नीम की गोली या नीम का जूस भी लिया जा सकता है। एक चुटकी हल्दी के साथ नीम की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी और बढ़ती है।
नीम का अत्यधिक सेवन पेट दर्द या लो ब्लड शुगर का कारण बन सकता है। गर्भवती महिलाएं और बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के नीम का सेवन नहीं करना चाहिए।गर्मियों में नीम का सेवन शरीर को डिटॉक्स करने, त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने और पाचन को बेहतर करने के लिए बेहद फायदेमंद है। यह न केवल एक परंपरागत औषधि है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी स्वास्थ्यवर्धक साबित हो चुका है।