Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Apr 2025 07:35:04 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta
Parenting Tips: एक सच यह भी है कि बच्चे का आत्मविश्वास, खुशहाली और बेहतर भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उनके माता-पिता उनके साथ कैसा रिश्ता रखते हैं। हेल्दी पेरेंटिंग न सिर्फ बच्चों की पर्सनैलिटी को निखारती है, बल्कि उन्हें जिंदगी में हर कदम पर कॉन्फिडेंस से भर देती है। तो चलिए जानते हैं उन चार आदतों के बारे में, जो पेरेंट्स अगर अपना लें तो उनके बच्चे बनते हो जाते हैं आत्मविश्वास से लबरेज।
मेहनत की तारीफ करें
कई बार पेरेंट्स सिर्फ बच्चों के रिजल्ट्स की तारीफ करते हैं, जैसे अच्छे नंबर आए तो वाहवाही, नहीं तो नाराजगी। लेकिन ऐसा करने से बच्चे असफलता से डरने लगते हैं। इसके बजाय, उनकी कोशिशों की सराहना करें। अगर बच्चे ने परीक्षा में कम नंबर लाए, लेकिन तैयारी में जी-जान लगाई, तो उसकी मेहनत को शाबाशी दें। इससे वे गलतियाँ करने से नहीं हिचकते और हर बार बेहतर करने की हिम्मत जुटाते हैं। यह आदत बच्चों में आत्मविश्वास की नींव डालती है।
बिना शर्त प्यार दिखाएँ
कई पेरेंट्स बच्चों पर तभी प्यार जताते हैं, जब वे "गुड बॉय" या "गुड गर्ल" का टैग पाते हैं। गलती होने पर प्यार में कमी या डाँट-फटकार से बच्चे डरपोक बन जाते हैं। वे हर किसी को खुश करने की कोशिश में लग जाते हैं, जिसे पीपल-प्लीजिंग कहते हैं। लेकिन जो पेरेंट्स बिना किसी शर्त के प्यार देते हैं.. गलती होने पर भी गले लगाते हैं.. उनके बच्चे न सिर्फ खुश रहते हैं, बल्कि आत्मविश्वास से भरे होते हैं। ऐसा प्यार उन्हें यह सिखाता है कि वे जैसे हैं, वैसे ही कीमती हैं।
साइलेंट ट्रीटमेंट से बचें
कई बार पेरेंट्स बच्चों की गलती पर चुप्पी साध लेते हैं। न बात करते हैं, न समझाते हैं, बस एक ठंडा रवैया अपनाते हैं। यह साइलेंट ट्रीटमेंट बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करता है। वे सोचते रहते हैं कि उनसे क्या गलत हुआ। इसके बजाय, जो पेरेंट्स गलती पर खुलकर बात करते हैं, बच्चों को उनकी भूल बताते हैं और रास्ता दिखाते हैं, उनके बच्चे मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। ऐसे बच्चे जिंदगी की हर चुनौती को कॉन्फिडेंस के साथ पार करते हैं।
भावनाओं को खुलने दें
कई पेरेंट्स बच्चों से कहते हैं, “रोना मत,” या “गुस्सा मत करो।” लेकिन भावनाओं को दबाने से बच्चे अंदर ही अंदर घुटते हैं। जो माता-पिता अपने बच्चों को अपनी खुशी, गुस्सा, डर या उदासी खुलकर जाहिर करने की आजादी देते हैं, उनके बच्चे हर इमोशन को समझना और उससे निपटना सीखते हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है, क्योंकि वे अपनी भावनाओं के मालिक बनते हैं। यह आदत बच्चों को जिंदगी में हर हाल में मजबूत बनाती है।