1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Sep 2025 03:20:51 PM IST
ऐश्वर्या राय बच्चन - फ़ोटो GOOGLE
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों एक गंभीर कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐश्वर्या ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर, बिना अनुमति उनके नाम, तस्वीरों और वीडियो का व्यावसायिक उपयोग करने वालों पर रोक लगाने की मांग की है।
इस केस की पैरवी वरिष्ठ वकील संदीप सेठी कर रहे हैं, जिन्होंने कोर्ट में ऐश्वर्या की ओर से स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ वेबसाइट्स और कंपनियां बिना किसी अधिकृत अनुमति के एक्ट्रेस की छवि और नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही हैं। याचिका में यह भी बताया गया कि कुछ वेबसाइट्स पर ऐश्वर्या के वॉलपेपर और तस्वीरें अपलोड की गई हैं, वहीं एक कंपनी उनकी तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स तक बेच रही है।
वकील का यह भी आरोप है कि कुछ लोग केवल नाम और पैसा कमाने के लिए ऐश्वर्या का चेहरा और पहचान इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि कुछ वेबसाइट्स और प्लेटफ़ॉर्म्स पर उनकी छवि को सेक्सुअल कंटेंट के साथ जोड़ा जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यह न सिर्फ उनके निजी अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा रहा है।
कोर्ट ने इस संदर्भ में फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ के एक पुराने मामले का हवाला देते हुए कहा कि पहले भी ऐसी आपत्तिजनक सामग्री को गूगल से हटवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल ऐश्वर्या से संबंधित 151 यूआरएल को हटाने का आदेश पारित किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग आदेश पारित किए जाएंगे, क्योंकि याचिका में की गई प्रार्थनाएं काफी व्यापक हैं। अदालत का यह आदेश आज शाम तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इस केस की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है।
अगर करियर की बात करें, तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के दो भागों में देखा गया था। पहला भाग 2022 और दूसरा भाग 2023 में रिलीज़ हुआ था। फिल्म में ऐश्वर्या ने ‘नंदिनी’ की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने बेहद पसंद किया। इस भूमिका के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।