ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में दो एक्स प्रतिभागियों की हो सकती है एंट्री, जानिए... सभी संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का आगाज़ 24 अगस्त से होने जा रहा है, जिसमें सपना चौधरी और संभावना सेठ जैसे चर्चित नामों की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। सलमान खान के इस शो में कई नए और पुराने चेहरे दिख सकते हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 01:14:16 PM IST

 Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 - फ़ोटो GOOGLE

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। शो को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हाल ही में रिलीज़ हुए एक टीजर में शो के होस्ट सलमान खान ने खुद प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 से होगा, जिसे JioCinema और Colors TV दोनों पर देखा जा सकेगा।


इस सीजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें नए चेहरों के साथ-साथ पुराने, चर्चित और विवादित एक्स कंटेस्टेंट्स को भी शो में लाने की तैयारी है। हाल ही में दो मशहूर डांसर्स के नाम सामने आए हैं जो पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और भोजपुरी एक्ट्रेस व डांसर संभावना सेठ। मीडिया रिपोर्ट्स, खासकर टेली चक्कर के मुताबिक, दोनों को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


सपना चौधरी, जो ‘बिग बॉस 11’ में नजर आई थीं, ने हरियाणवी से लेकर भोजपुरी, पंजाबी और हिंदी सिनेमा तक में अपने डांस का लोहा मनवाया है। हालांकि वह विवादों से भी अछूती नहीं रहीं। साल 2016 में एक रागिनी के कारण उन पर दलित समुदाय के अपमान का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या का प्रयास भी किया था। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहीं।


वहीं, संभावना सेठ, जो ‘बिग बॉस 2’ में नजर आई थीं, अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है। अगर ये दोनों सितारे इस बार शो में एंट्री करती हैं, तो मनोरंजन का तड़का और भी तीखा हो सकता है।


‘बिग बॉस 19’ के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी लंबी और दिलचस्प नजर आ रही है। इनमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से गुरुचरण सिंह, मुनमुन दत्ता, शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, सिंगर अमाल मलिक, एक्टर धीरज धूपर, श्रद्धा आर्या, अरिश्फा खान, गौरव खन्ना, लक्ष्य चौधरी, डिनो जेम्स, सुंदूस मौफकीर, ममता कुलकर्णी, अपूर्वा मखीजा, राज कुंद्रा, राम कपूर और गौतमी कपूर, मून बनर्जी, शशांक व्यास, अरहान अंसारी, खुशी दुबे, नील मोटवानी, शरद मल्होत्रा, धनश्री वर्मा और हुनर हाली शामिल हैं।


इस बार के सीजन में नए ट्विस्ट्स, कंटेस्टेंट्स की वापसी और डिजिटल-टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग जैसे कई बदलाव शो को और भी रोमांचक बना रहे हैं। अब देखना यह है कि कौन-कौन से चेहरे वाकई में घर के अंदर एंट्री लेते हैं और क्या सपना-संभावना एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगी।