1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 02:39:31 PM IST
बिग बॉस - फ़ोटो GOOGLE
Bigg Boss 19: टीवी के सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने घर में आ रहे हैं, जिससे माहौल में कभी खुशी और कभी गम देखने को मिलता है। इस बार तान्या मित्तल के भाई अमृतेश मित्तल शो में पहुंचे। हाल ही में इस फैमिली वीक से जुड़ा एक नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जिसमें तान्या अपने भाई से घर के कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को लेकर अपनी शिकायतें साझा कर रही हैं।
प्रोमो में तान्या ने अपने भाई से कहा कि शहबाज और कुछ अन्य लोग घर में उनकी सोलर और जनरेटर फैक्ट्री को लेकर शक करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं शहबाज को बुलाउंगी और उसे बताऊंगी कि हमारी फैक्ट्री सच में है, लेकिन उसे सब झूठ लगता है।” इस पर उनके भाई अमृतेश ने उन्हें समझाया कि, “तान्या, किसको प्रूफ करने में लगी हो? नौ लोग और जनता में बहुत अंतर है। एक आदमी को नहीं प्रूफ करेंगे, तो क्या हो जाएगा।”
इसके बाद प्रोमो में देखा गया कि तान्या अपने भाई के पास शहबाज को लेकर जाती हैं। अमृतेश शहबाज से कहते हैं, “आप हमारे यहां आमंत्रित हैं, मैं आपका टिकट करवाऊंगा, आप हमारी हवाली पर।” इसके साथ ही तान्या अपने भाई से पूछवाती हैं कि उनकी जनरेटर और सोलर फैक्ट्री सच में हैं ना, और भाई हामी भरते हैं। यह पल शो में दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प साबित हुआ, क्योंकि इससे पहले तान्या की फैक्ट्री को लेकर घर में कई तरह की बहसें हो चुकी थीं।
साथ ही शो के लाइव चैनल से एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें तान्या के भाई प्रणित मोरे से घर में लगी लिफ्ट के बारे में बात कर रहे हैं। तान्या ने पहले ही बताया था कि उनके घर में किचन के लिए भी लिफ्ट है, जिसे सुनकर घर के कई कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए थे। प्रणित ने इस बारे में तान्या के भाई से सच पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि, “हमारी फैमिली और घर में कई लोग हैं जिन्हें जरूरत है। ये सब बहुत नॉर्मल है क्योंकि 3-4 फ्लोर बनाएंगे तो लिफ्ट की जरूरत होती है। सभी ने लगाई है। हमारे सभी रिश्तेदारों के घर पर है।”
तान्या ने कहा कि जब उन्होंने यह बात कही, तो घर के अन्य लोग उन्हें रोस्ट करने लगे, लेकिन उनके भाई ने स्पष्ट किया कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और घर में लिफ्ट कई साल पहले लग चुकी थी। इस बातचीत से यह भी साफ हुआ कि तान्या के परिवार में सुविधाओं का स्तर काफी उच्च है और यह बातें शो में कंट्रोवर्सी और मनोरंजन दोनों जोड़ रही हैं।
फैमिली वीक के इस प्रोमो ने दर्शकों को तान्या मित्तल के घर की लाइफस्टाइल और शहबाज के साथ उनके रिलेशन को करीब से देखने का मौका दिया। साथ ही यह भी उजागर हुआ कि शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले मजाक, बहस और रणनीतियां किस तरह उनके व्यक्तिगत जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई हैं।