ब्रेकिंग न्यूज़

Railway News: बिहार के इन तीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा; जानिए क्या है खास Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान, राजद की साख और एनडीए की परीक्षा; सबसे ज्यादा इस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में Bihar Election 2025: महिलाओं और युवाओं की ‘दोहरी क्रांति’, रिकॉर्ड वोटिंग से बदला चुनावी समीकरण; कौन बनेगा 'X फैक्टर' Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नीतीश ने लालू-तेजस्वी की बढ़ा दी टेंशन, अब कैसे किला फतह? Bihar News: हमेशा के लिए ख़त्म हुई पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट, बिहार के लोगों को अब एक क्लिक में मिलेगी डाक सेवाएं Bihar Politics : बिहार की 4 सीटों पर NDA और महागठबंधन का नया प्रयोग, देखिए नीतीश-तेजस्वी और मोदी किसे होगा फायदा Sonpur Fair: एशिया के सबसे बड़े मेले का आज होगा उद्घाटन, थियेटर से लेकर नए ब्रीड के पशु-पक्षियों को लेकर रहा है खूब चर्चित; जानिए इस बार क्या है ख़ास Bihar Election 2025 : सम्राट चौधरी बोले – जनता ने आधा आशीर्वाद दे दिया है, बाकी लेने जा रहे हैं, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में जातीय समीकरणों की जंग, 122 सीटों पर ‘जाति बनाम जाति’ का दिलचस्प मुकाबला Bihar Crime News: 'सुनो न भाई जरा मेरी एक हेल्प कर दो...', गर्लफ्रेंड के भाई को दोस्त बना बॉयफ्रेंड करवा रहा था यह काम; अब हो गया बड़ा कांड

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार धमाकेदार! सलमान खान का फूटा गुस्सा, इस कंटेस्टेंट को कर दिया बेनकाब

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19’ दर्शकों के बीच अब तक का सबसे ज्यादा चर्चित शो बन चुका है। शो अब छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और इन छह हफ्तों में घर पूरी तरह युद्ध का मैदान बन चुका है। ऐसे में फैंस को इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' का बेसब्री से इंतजार है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 02:29:17 PM IST

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 - फ़ोटो GOOGLE

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों के बीच अब तक का सबसे ज्यादा चर्चित शो बन चुका है। शो अब छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और इन छह हफ्तों में घर पूरी तरह युद्ध का मैदान बन चुका है। ऐसे में फैंस को इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि घर में हुए हालिया विवादों पर सलमान खान किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे और किस कंटेस्टेंट को सजा देंगे। इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए धमाकेदार और रोमांचक होने वाला है।


हाल ही में जारी प्रोमो में सलमान खान को गुस्से में देखा गया। उनका गुस्सा सबसे ज्यादा घर की सबसे सीनियर मेंबर कुनिका सदानंद पर फूटता है। प्रोमो में सलमान, कंटेस्टेंट अमाल से पूछते हैं कि उन्होंने क्या कहा। अमाल जवाब देते हैं कि “अशनूर के बारे में कुछ बोलो तो अभिषेक बजाज को सुरसुरी लग जाती है।


सलमान की नाराजगी कुनिका पर तब और बढ़ जाती है जब वे इस बात को लेकर तर्क करने लगती हैं। सलमान कहते हैं, “पूरे फसाद की जड़ कुनिका जी हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कुनिका को अपनी इज्जत और मचुअरिटी का ध्यान रखना चाहिए। कुनिका ने जवाब दिया, “मैंने अशनूर को कुछ नहीं कहा।” लेकिन सलमान बार-बार रिपीट करने पर उन्हें फटकारते हैं। इससे साफ है कि इस हफ्ते का वीकेंड का वार घर में बवाल मचाने वाला है।


प्रोमो में यह भी देखा गया कि सलमान का पारा अशनूर कौर पर चढ़ा हुआ है। अशनूर ने घर में धमकाने और ऑन-कैमरा बदतमीजी करने की कोशिश की, जिस पर सलमान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा अशनूर, बड़े पापा हैं तुम्हारे? बड़े पापा से ऐसे बात कर लोगी तुम? कौन हो यार आप? वो भी तब जब आपको पता ही नहीं है कि घर में क्या चल रहा है। अगर मैंने आपको फुटेज दिखा दी तो आपको खुद पर शर्म आएगी। आप एक बदतमीज और नकचढ़ी लड़की जैसी नजर आ रही हो।सलमान की यह ताना-मार और लताड़ना दर्शकों को बहुत पसंद आया। सोशल मीडिया पर लोग इस प्रोमो पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।


इस हफ्ते वीकेंड का वार में कोई एलिमिनेशन नहीं होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह राहत की बात है, खासकर उन कंटेस्टेंट्स के लिए जो विवादों में फंसे हैं। लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह वीकेंड खासकर कुनिका और अशनूर के लिए दिलचस्प होने वाला है।


शो में पिछले हफ्तों के दौरान कई झगड़े और विवाद हो चुके हैं, जिससे घर का माहौल लगातार तनाव और ड्रामा से भरा रहता है। इस बार के वीकेंड का वार फैंस के लिए सबसे रोमांचक एपिसोड साबित होने वाला है। सोशल मीडिया पर लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट अपनी स्थिति मजबूत करेंगे और कौन झगड़ों में फंसेगा।