ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bollywood News: Netflix पर भड़के अनुराग कश्यप, OTT के मालिकों को बताया ‘पाखंडी’ और ‘बेईमान’

Bollywood News: अनुराग कश्यप Netflix पर बुरी तरह से भड़के और इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर नेटफ्लि क्सै इंडिया की खूब लताड़ लगाई है...जानें

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Mar 2025 02:45:21 PM IST

Bollywood News

मूवी मसाला - फ़ोटो GOOGLE

Bollywood News: हाल ही में ओटीटी पर वेब सीरीज 'एडोलसेंस' रिलीज हुआ है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। सिंगल शॉट में शूट हुए यह सीरीज 'नेटफ्ल‍िक्‍स' पर रिलीज हुई है। यह ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज में कुल 4 एपिसोड है। जिसके कायल बॉलीवुड के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर अनुराग कश्यप भी हो गए है, लेकिन इसी बहाने उन्‍होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के अपराधियों को खूब लताड़ लगाई है। अनुराग ने अधिकारियों को 'पाखंडी', 'बेईमान' और नैतिक रूप से 'भ्रष्‍ट' बताते हुए कहा है कि उनमें 'हिम्‍मत की कमी' है।


वहीं नेटफ्ल‍िक्‍स के साथ 'सेक्रेड गेम्‍स' जैसी शानदार वेब सीरीज बनाने वाले अनुराग कश्‍यप ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया है। इसकी शुरुआत उन्‍होंने 'एडोलसेंस' के निर्माताओं और एक्‍टर्स की तारीफ करते हुए की है। उन्होंने लिखा, 'मैं स्तब्ध हूं और ईर्ष्या से जल रहा हूं कि कोई ऐसा भी बना सकता है।' अनुराग ने वेब सीरीज में बारीक से बारीक चीज का भी ख्‍याल रखने के लिए इसके मेकर्स के 'साहस' की तारीफ की है। लिखा, 'यह किसी भी फिल्म या जो कुछ भी मैंने देखा है, उससे कहीं बेहतर है।' इससे आगे भी अनुराग ने बहुत सारी बाते लिखे हैं। 


अनुराग कश्‍यप ने मौके का फायदा उठाते हुए नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस पर कटाक्ष किया है और उन्हें पाखंडी बताया है। टेड ने बीते दिनों 'एडोलसेंस' की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कई बार एक ऐसी चीज आती है जो बिल्कुल नए आयाम में प्रवेश करती है, रचनात्मकता की सीमाओं को तोड़ती है और करियर को परिभाषित करने वाला प्रदर्शन करती है।' 


आगे कहा है कि कैसे 'नेटफ्लिक्स इंडिया' की टीम, जिसे 'लॉस एंजिलिस में उनके बॉस का मजबूत सपोर्ट' है, भारत में कभी भी 'एडोलसेंस' जैसे शोज को हरी झंडी नहीं मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'नेटफ्लिक्स इंडिया इसके ठीक उलट एक गंध है। अगर उन्हें यह ऑफर किया जाता, तो शायद वे इसे खारिज कर देते या इसे 90 मिनट की एक फिल्म में बदल देते (यह भी असंभव लगता है, क्योंकि इसका एंड काला और सफेद नहीं है)।'


सेक्रेड गेम्सइ के बाद दो बार हुआ है उनसे समाना'

अनुराग ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ अपने निजी अनुभव की बात बताते हुए कहा, 'सेक्रेड गेम्स के बाद उनसे मेरा दो बार सामना हुआ, और सहानुभूति, साहस और मूर्खता के साथ सीरीज टीम के हेड, टीम की असुरक्षा, जिन्हें बार-बार नौकरी से निकाला जाता है। यह सब मुझे निराश करता है। हम यहां सबसे बेईमान और नैतिक रूप से भ्रष्ट नेटफ्लिदक्सट इंडिया के साथ कभी भी इतना पावरफुल और इतना ईमानदार कुछ कैसे बना सकते हैं, जिन्हें  लॉस एंजिलिस में बैठे बॉस का पूरा सपोर्ट मिलता है।'


'भारत में सिर्फ सब्सतक्रिप्शजन बढ़ाते हैं ये लोग'

अनुराग कश्यंप ने अपने लंबे-चौड़े पोस्टत में नेटफ्लिक्स के लॉस एंजिल्स स्थित टॉप मैनेजमेंट पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंाने कहा कि वे लोग भारतीय दर्शकों के लायक कंटेंट को सपोर्ट करने की बजाय, यहां सिर्फ सब्सिक्रि प्शेन बढ़ाने पर जोर देते हैं। उन्होंने लिखा, 'टेड और बेला का यह पाखंड 1.4 अरब लोगों के भारतीय बाजार के सामने है, जहां केवल सब्सकक्रिपप्शशन बढ़ाने में आगे है और कुछ नहीं।' इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की हालत बताने के लिए अपकमिंग शो 'सारे जहां से अच्छा' का उदाहरण दिया, जिसमें प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। बताया कि इसे दो बार शूट किया गया और डायरेक्टकर्स तक को बदला गया। फिर भी जैसा का तैसा ही...


पोस्ट  के अंत में क्या कहा अनुराग 

अपने पोस्टक के अंत में वह लिखते हैं कि मैं इन सब चीजों से निराश हूं। 'एडोलसेंस' जैसे शो से मुझे ईर्ष्या और झुंझलाहट होती है। मुझे उम्मीद है कि वह इससे सीखेंगे।' अनुराग ने इसके बाद भारतीय नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज 'दिल्ली क्राइम', 'ब्लैक वारंट' का जिक्र किया। कहा कि इन शोज से उन्हेंस सीख लेनी चाहिए। या फिर 'कोहरा' या 'ट्रायल बाय फायर' जैसी से भी, जिन पर उन्हें बहुत कम भरोसा था। वह बहुत ही अच्छा रहा।