ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा को आखिर क्यों पीटा करते थे उनके भाई लव और कुश, अभिनेत्री ने अब जाकर किया खुलासा

Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनके भाई लव और कुश उन्हें बचपन में पीटा करते थे, उनके इस खुलासे के बाद फैंस हैरान हैं और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Mar 2025 03:38:21 PM IST

Bollywood news

sonakshi with her brothers - फ़ोटो google

Bollywood News : दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव और कुश अपनी बहन सोनाक्षी से तब से दूरी बनाए हुए हैं जब से उन्होंने जहीर इकबाल से शादी की है. नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि ये दोनों भाई अपनी बहन की शादी तक में नहीं आए थे, जिसके बाद इस पर देश भर में बातें शुरू हो गयी थी. हालाँकि समय के साथ यह नाराजगी थोड़ी कम होती चली गई और आज मामला लगभग सामान्य हो चुका है. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बचपन में पीटा करते थे दोनों भाई 

इस बयान में सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात का खुलासा किया है कि बचपन में उनके दोनों भाई जलन के मारे उन्हें पीटा करते थे. ऐसा इसलिए क्योकि सोनाक्षी अपने माता पिता की लाडली थीं और यह बात दोनों भाईयों को हजम नहीं होती थी. सोनाक्षी के इस बयान के बाद फैंस तरह तरह कि प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ फैंस का कहना है कि "इसमें क्या नया है, यह तो लगभग हर घर कि कहानी है. बेटियाँ होती ही हैं अपने माँ बाप की लाडली". जबकि अन्य फैंस नफरत भरी प्रतिक्रिया इस बयान पर देते हुए देखे गए.


फैंस की नकारात्मक प्रतिक्रिया 

ऐसा प्रतीत होता है कि ये फैंस उनमें से हैं जो आज भी सोनाक्षी से इस लिए खार खाए बैठे हैं क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम से शादी की है. ऐसे फैंस नकारात्मकता फैलाते हुए कमेन्ट कर रहे हैं कि "दोनों भाई अच्छा करते थे, आप पिटाई के ही लायक थीं". ज्ञात हो कि 23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के करीबी जहीर इकबाल से शादी की थी, जिसके बाद पूरे देश में कुछ कट्टरवादियों ने इस पर बड़ा उत्पात मचाया था. इसे बाद सोनाक्षी के साथ साथ उनके माता पिता की भी जमकर आलोचना हुई थी.


जल्द साउथ फिल्मों में किस्मत आजमाएंगी सोनाक्षी 

हालाँकि अब यह मामला काफी शांत हो चुका है और ये जोड़ा ख़ुशी ख़ुशी अपनी जिन्दगी व्यतीत कर रहा है. सोना का परिवार तो इस बात से काफी आगे बढ़ चुका है मगर ऐसा लगता है कि कुछ नफरत करने वाले फैंस अब भी दिल में मलाल लिए बैठे हैं, मानो सोनाक्षी और उनके परिवार को इसने पूछ कर ही एक्ट्रेस की शादी तय करनी चाहिए थी. ख़बरों कि मानें तो जल्द ही सोनाक्षी साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.


सुधीर बाबू के साथ फिल्म

बताया जा रहा है कि वह एक्टर सुधीर बाबू के साथ तेलगु फिल्म 'जटाधरा' में काम करने वाली हैं, हालाँकि इस फिल्म को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर आने वाले दिनों में यह भी हो जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि सोनाक्षी को साउथ फिल्मों में किस प्रकार की सफलता मिलती है, क्या इस इंडस्ट्री में सोना कुछ खास हासिल कर पाएंगी या यहाँ भी उनका करियर बॉलीवुड की तरह औसत ही रहने वाला है.