ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Bollywood News: सुप्रीम कोर्ट ने दी 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को उनके पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने इस पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं, जिनमें अश्लीलता से बचने और केस पर कोई टिप्पणी न करने की हिदायत दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Mar 2025 07:01:05 AM IST

Bollywood News

Bollywood News - फ़ोटो Bollywood News

Bollywood News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने शर्त रखी कि शो में कोई भी अश्लील या अनुचित सामग्री नहीं दिखाई जाएगी।


सुप्रीम कोर्ट का फैसला

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने कोर्ट में एक आवेदन दायर कर उस आदेश को हटाने की मांग की थी, जिसमें उनके शो के प्रसारण पर रोक लगाई गई थी। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि शो दोबारा शुरू हो सकता है, लेकिन कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा।


इससे पहले, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता और महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश के कई शहरों में रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं। इस विवाद के चलते सेलिब्रिटीज ने उनके पॉडकास्ट पर आने से इनकार कर दिया था। रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज हो रही एफआईआर और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने 18 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी और कहा था कि अगले आदेश तक वह कोई नया शो नहीं करेंगे।


सुप्रीम कोर्ट ने रखी 3 शर्तें

सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह शामिल थे, ने रणवीर को शो शुरू करने की अनुमति देते हुए निम्नलिखित शर्तें रखीं। शो के दौरान रणवीर कोर्ट में चल रहे इस केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। फिलहाल वे देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। जांच में सहयोग करने के बाद ही अनुमति दी जा सकती है। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त कंटेंट बनाएंगे और इसके लिए एक अंडरटेकिंग देनी होगी।


कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, "आप में से कोई एक कनाडा गया था और इस केस के बारे में बात की। इन युवाओं को लगता है कि वे सबकुछ जानते हैं। हमें पता है कि इन्हें कैसे ठीक करना है।" इस पर रणवीर के वकील ने कहा कि "जिन लोगों ने इस तरह के कमेंट किए हैं, उनका मेरे मुवक्किल से कोई संबंध नहीं है। रणवीर कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं करेंगे।"


रणवीर ने रखी अपनी बात

रणवीर के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि उनके शो से करीब 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह इस पर निर्भर है। ऐसे में इस शो को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जाए।


केंद्र सरकार का पक्ष

केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "मैंने शो देखा है। यह अश्लील नहीं है, लेकिन यह विकृत है। हंसाना एक बात है। अश्लीलता दूसरी बात है और विकृतता एक और स्तर है। रणवीर के शो को कुछ दिन और रोकना चाहिए।"


'द रणवीर शो' के बारे में जानिए

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में पीएम मोदी से सम्मान मिल चुका है। उनके पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में हेल्थ, टेक्नोलॉजी, इतिहास, खेल और मनोरंजन से जुड़े विषयों पर चर्चाएं होती हैं। शो में रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जॉनी लीवर और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसी कई हस्तियां आ चुकी हैं। इस पॉडकास्ट के यूट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं और हर वीडियो पर औसतन 5 से 6 मिलियन व्यूज आते हैं। यह हर बुधवार और शनिवार को प्रसारित किया जाता है।


क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद?

'इंडियाज गॉट लेटेंट' स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो था, जिसमें बोल्ड कॉमेडी कंटेंट दिखाया जाता था। शो के दुनियाभर में 73 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे। विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसमें माता-पिता और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते थे। विवाद बढ़ने के बाद इसे बंद कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रणवीर अलाहबादिया को राहत जरूर मिली है, लेकिन उन पर कई शर्तें लागू कर दी गई हैं। अब देखना होगा कि वे अपने पॉडकास्ट को कैसे आगे बढ़ाते हैं और क्या विवादों से दूर रह पाते हैं।