1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Apr 2025 04:16:02 PM IST
Dhanush - फ़ोटो Google
Dhanush: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म ‘इडली कडाई’ के सेट पर से एक बुरी खबर सामने आ रही है. जहाँ भीषण आग लगने के कारण पूरा का पूरा सेट जलकर तबाह हो चुका है. हालांकि, गनीमत है कि इस अगलगी में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, मगर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म के निर्माताओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ गया है.
इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों तक उक्त सेट पर हुई थी, जिसके बाद टीम किसी और जगह शूटिंग करने चली गई थी, योजना यह थी कि कुछ दिनों के बाद वापस इस लोकेशन पर आकर, इसी सेट पर आगे की शूटिंग की जाएगी लेकिन उससे पहले ही यह दुर्घटना घट गई. जिसके बाद चारो तरफ इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. विशेषकर धनुष के फैंस में.
बताते चलें कि इस फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के थेनी जिले के पास एक गांव अंदीपट्टी में चल रही थी. यहीं पर एक बड़ा सेट तैयार किया गया था जिसमें दुकानें, सड़कें, घरें इत्यादि बनाए गए थे. वैसे तो इस आग लगने की घटना के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है, मगर जानकारी के मुताबिक़ इस सेट का निर्माण ज्वलनशील पदार्थों के इस्तेमाल से किया गया था और यही आग लगने की मुख्य वजह हो सकती है.
आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियाँ वहां पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पूरा सेट जलकर राख हो चुका था. जानकारी के मुताबिक़ इस फिल्म में धनुष लीड रोल में तो हैं ही पर साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी वही कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल 1 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है.