1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 01:54:00 PM IST
‘धुरंधर’ ने रिलीज - फ़ोटो GOOGLE
Dhurandhar OTT Release: बॉलीवुड की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शानदार अभिनय, रोमांचक एक्शन और अप्रत्याशित ट्विस्ट हैं, जिसने दर्शकों को पूरी तरह बांध रखा है। फिल्म के दूसरे हफ्ते में भारत में कुल कमाई 400 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इसी के साथ फिल्म पूरे थिएटर में हाउसफुल चल रही है।
थिएट्रिकल रन के बाद अब फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी भी सामने आ गई है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं और खबरों के मुताबिक ‘धुरंधर’ 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि मेकर्स या प्लेटफॉर्म ने अभी इसे आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है। इस सौदे में 130 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जो इसे रणवीर सिंह की अब तक की सबसे महंगी डिजिटल डील बनाता है। स्ट्रीमिंग पर दर्शक हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में फिल्म का आनंद ले सकेंगे, जिसमें हर एक्शन सीक्वेंस और कहानी के ट्विस्ट पूरी स्पष्टता के साथ दिखाई देंगे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़े भी रिकॉर्ड बनाते हुए सामने आए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ और चौथे दिन 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद पांचवें, छठे और सातवें दिन लगातार 27 करोड़ रुपये की कमाई हुई। आठवें दिन 32.5 करोड़, नौवें दिन 53 करोड़ और दसवें दिन सबसे ज्यादा 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसिंग सेकेंड मंडे का रिकॉर्ड अपने नाम किया और 30.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
दूसरे मंगलवार भी फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 411.25 करोड़ रुपये हो गई है और तीसरे वीकेंड तक यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। फिलहाल, फिल्म की सफलता की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं और दर्शक इसे थिएटर में देखने का उत्साह बनाए हुए हैं। वहीं, ओटीटी पर इसे देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।