1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Jun 2025 01:11:45 PM IST
जेनेलिया देशमुख - फ़ोटो Google
Genelia Deshmukh: अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाएंगी। इधर हाल ही में एक साक्षात्कार में जेनेलिया ने बॉलीवुड की उस मानसिकता पर सवाल उठाए हैं जो शादी के बाद अभिनेत्रियों को दरकिनार कर देती है। चाहे कितनी भी अच्छी अभिनेत्री हो शादी के बाद उन्हें काम मिलना अचानक से बंद हो जाता है। उन्होंने अपने दिल का दर्द साझा करते हुए कहा कि शादी का उनके काम से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी इंडस्ट्री में उन्हें वैसी भूमिकाएं मिलनी बंद हो गईं, जैसी वह पहले निभाती थीं।
जेनेलिया ने बताया कि सितारे जमीन पर में काम करने के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा था। उन्होंने बॉलीवुड की उस सोच की आलोचना की जो मानती है कि शादीशुदा अभिनेत्रियों को बड़े या अर्थपूर्ण किरदारों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "लोग सोचते हैं कि मैं शादीशुदा हूं, इसलिए मुझे ऐसे किरदारों की जरूरत नहीं। लेकिन मैं वही अभिनेत्री हूं, जो मैं पहले थी।" जेनेलिया ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण की दुनिया बदल रही है और अब इंडस्ट्री को भी अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।
जेनेलिया की यह बात कई अन्य अभिनेत्रियों की कहानी को भी दर्शाती है, जिन्हें शादी के बाद इंडस्ट्री में कम अवसर मिले। उनकी यह टिप्पणी बॉलीवुड में प्रचलित रूढ़ियों पर एक गंभीर सवाल उठाती है। उधर सितारे जमीन पर के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने जेनेलिया की प्रतिभा की तारीफ की है और कहा कि उनकी दक्षिण भारतीय सिनेमा में लोकप्रियता और अभिनय क्षमता ने इस किरदार के लिए उन्हें पहली पसंद बना दिया था।