MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये Bihar Assembly Election 2025 : अनंत- सूरजभान और रीतलाल के गढ़ में वोटरों ने जमकर किया मतदान, 5 बजे तक 60 % से अधिक लोग पहुंचे वोटिंग सेन्टर; क्या हैं इसके मायने Bihar Election 2025: वोटिंग खत्म होने के बाद CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिलेगी बिहार चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 04:21:37 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Harish Rai Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता हरीश राय का गुरुवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें विशेष रूप से सुपरस्टार यश की फिल्म KGF (चैप्टर 1 और 2) में ‘चाचा’ की भूमिका के लिए जाना जाता था। पिछले एक साल से हरीश राय स्टेज 4 थायरॉयड कैंसर से जूझ रहे थे, जिसकी जानकारी उन्होंने समय-समय पर सार्वजनिक रूप से साझा की थी।
हरीश राय का इलाज बेंगलुरु के किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में चल रहा था। डॉक्टरों की लगातार कोशिशों और कीमोथेरेपी के बावजूद बीमारी उनके पेट और अन्य अंगों में फैल गई थी। लंबे समय तक संघर्ष के बाद गुरुवार को उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके इलाज में इस्तेमाल होने वाला एक इंजेक्शन 3.55 लाख रुपये का था, जिसे हर 63 दिनों में तीन बार दिया जाता था। इसका मतलब था कि हर साइकिल का खर्च लगभग 10.5 लाख रुपये था। कई मरीजों को 20 इंजेक्शन तक की आवश्यकता होती है, जिससे कुल इलाज का खर्च 70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। हरीश राय ने यह भी कहा था कि उनके इलाज में KGF स्टार यश ने पहले भी मदद की है। उन्होंने बताया, “हर बार किसी से मदद मांगना सही नहीं होता। मुझे पता है कि अगर उन्हें जरूरत का अहसास होगा, तो वह जरूर साथ खड़े होंगे।”
हरीश राय ने अपने करियर में कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में ओम – ‘डॉन राय’ की भूमिका, KGF (चैप्टर 1 और 2) – ‘चाचा’ की भूमिका, समारा, बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, संजू वेड्स गीता, जोड़ीहक्की, राज बहादुर, नल्ला और स्वयंवर शामिल हैं। उनकी भारी आवाज, सशक्त स्क्रीन प्रेजेंस, और खलनायक भूमिकाओं में गहराई ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई।
हरीश राय के निधन से कन्नड़ फिल्म उद्योग में गहरा शोक व्याप्त है। कई अभिनेता और निर्माता सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके करीबी सहयोगियों ने बताया कि हरीश राय सिर्फ प्रतिभाशाली अभिनेता नहीं थे, बल्कि अपने सहकर्मियों के प्रति हमेशा मददगार और दोस्ताना रवैया रखने वाले इंसान भी थे। उनकी यादें और कला हमेशा दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में जीवित रहेंगी। KGF के फैंस विशेष रूप से उन्हें ‘चाचा’ की याद में हमेशा याद रखेंगे, और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।