ब्रेकिंग न्यूज़

Railway News: बिहार के इन तीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा; जानिए क्या है खास Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान, राजद की साख और एनडीए की परीक्षा; सबसे ज्यादा इस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में Bihar Election 2025: महिलाओं और युवाओं की ‘दोहरी क्रांति’, रिकॉर्ड वोटिंग से बदला चुनावी समीकरण; कौन बनेगा 'X फैक्टर' Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नीतीश ने लालू-तेजस्वी की बढ़ा दी टेंशन, अब कैसे किला फतह? Bihar News: हमेशा के लिए ख़त्म हुई पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट, बिहार के लोगों को अब एक क्लिक में मिलेगी डाक सेवाएं Bihar Politics : बिहार की 4 सीटों पर NDA और महागठबंधन का नया प्रयोग, देखिए नीतीश-तेजस्वी और मोदी किसे होगा फायदा Sonpur Fair: एशिया के सबसे बड़े मेले का आज होगा उद्घाटन, थियेटर से लेकर नए ब्रीड के पशु-पक्षियों को लेकर रहा है खूब चर्चित; जानिए इस बार क्या है ख़ास Bihar Election 2025 : सम्राट चौधरी बोले – जनता ने आधा आशीर्वाद दे दिया है, बाकी लेने जा रहे हैं, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में जातीय समीकरणों की जंग, 122 सीटों पर ‘जाति बनाम जाति’ का दिलचस्प मुकाबला Bihar Crime News: 'सुनो न भाई जरा मेरी एक हेल्प कर दो...', गर्लफ्रेंड के भाई को दोस्त बना बॉयफ्रेंड करवा रहा था यह काम; अब हो गया बड़ा कांड

Dadasaheb Phalke Award 2023: मोहनलाल बने दूसरे मलयालम कलाकार जिन्हें मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

Dadasaheb Phalke Award 2023: भारतीय सिनेमा जगत के महान कलाकार मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट और बहुमुखी योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 12:24:44 PM IST

Dadasaheb Phalke Award 2023

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड - फ़ोटो GOOGLE

Dadasaheb Phalke Award 2023: भारतीय सिनेमा जगत के महान कलाकार मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट और बहुमुखी योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे दूसरे कलाकार हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है; इससे पहले यह पुरस्कार 2004 में अदूर गोपालकृष्णन को दिया गया था। इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी 2022 के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ था।


मोहनलाल ने अपने 45 साल लंबे फिल्मी करियर में लगभग 400 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1980 में मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया और धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा की कई भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी यादगार भूमिका निभाईं। उनकी अदाकारी, निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक स्वर्णिम मानक स्थापित करने वाला कलाकार बना दिया है। इस अवॉर्ड से पहले उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे अन्य प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।


सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए इस सम्मान की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहनलाल की सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों को प्रेरित करती है और उनकी मेहनत एवं प्रतिभा भारतीय फिल्म इतिहास में एक खास जगह रखती है। यह सम्मान 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहनलाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि मोहनलाल न केवल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं, बल्कि उन्होंने केरल की संस्कृति को भी अपनी कला में जीवंत किया है। पीएम मोदी ने उनकी बहुभाषी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाने की तारीफ की और कहा कि उनकी सफलता आने वाले समय में भी कलाकारों और दर्शकों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। मोहनलाल ने प्रधानमंत्री के स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवॉर्ड पाकर वे अत्यंत विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी सहयोगियों और प्रेरणास्रोतों का धन्यवाद किया, जिनके बिना उनका यह सफर संभव नहीं था।


फिल्मी मोर्चे पर, मोहनलाल जल्द ही अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' के तीसरे भाग में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है और यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्म 'वृषभ' का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मोहनलाल की यह नई फिल्में उनके प्रशंसकों के लिए खास तोहफा साबित होंगी और उनकी कला की चमक को और बढ़ाएंगी। इस तरह मोहनलाल ने भारतीय सिनेमा को अपने बेहतरीन योगदान से समृद्ध किया है और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड उनके शानदार करियर की एक नई पहचान है।