1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 02 Dec 2025 02:26:18 PM IST
- फ़ोटो Google
Neha Sharma: बिहार के कांग्रेस नेता की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अब जांच एजेंसी ईडी की रडार पर हैं। एजेंसी ने उन्हें पिछले हफ्ते समन भेजा था और 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है, जिसमें ईडी काफी सख्त कदम उठा रही है।
इससे पहले इस केस में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और अभिनेता सोनू सूद से भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं, क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह सहित कई नामी हस्तियों को भी समन भेजा गया था। हाल ही में अभिनेत्री और पॉलिटिशियन मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को पेशी के लिए बुलाया गया था। इसी मामले में 1xBet ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, नेहा शर्मा को मंगलवार, 2 दिसंबर को ईडी मुख्यालय में पेश होना था, जहां उनसे बेटिंग ऐप केस से जुड़े सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ एंडोर्समेंट के जरिए इस ऐप से जुड़ाव रखा था, जिसके चलते उन्हें जांच एजेंसी के रडार पर लाया गया। उनकी जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है।
1xBet ऐप की इंडिया एम्बेसेडर उर्वशी रौतेला थीं, जिन्होंने इसका प्रमोशन किया था। इसके अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों को भी इस मामले में समन भेजा गया था। पूछताछ के बाद कुछ मामलों में 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया गया। इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ की जा चुकी है।
ईडी ने बताया कि 1xBet ऐप भारत में बिना अनुमति के संचालित हो रहा था। यह ऑनलाइन वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को टारगेट करता था और सरोगेट ब्रांडिंग और विज्ञापनों के माध्यम से प्रचारित किया जाता था।