1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Apr 2025 03:23:24 PM IST
- फ़ोटो google
Panchayat 4 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत’ के फैंस के लिए एक बड़ी घोषणा की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया है। साल 2020 में शुरू हुई इस सीरीज को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। इसी खास मौके पर, अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई को रिलीज होगा।
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा। मेकर्स ने यह भी वादा किया है कि ‘पंचायत 4’ में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा के इस दिलचस्प और प्यारे गाँव को दर्शकों के और करीब ले आएंगे।
‘पंचायत 4’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे सितारे नजर आएंगे। इसे द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और इसे दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है।
‘पंचायत 3’ के अंत में फुलेरा के प्रधान पति (रघुबीर यादव) को गोली लग जाती है। इसके बाद, फुलेरा के लोग इसका आरोप विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर लगाते हैं, जिससे सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच एक गंभीर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद, विधायक यह साफ करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। अब ‘पंचायत 4’ में यह पता चलेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलाई थी।