Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये STET 2025: एक ही एडमिट कार्ड के साथ पकड़े गए दो अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र पर हड़कंप; अधिकारी भी रह गए हैरान Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली Bihar Assembly Election 2025 : BJP-JDU लिस्ट के बीच उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के में चली दो घंटे से अधिक की मुलाकात; इस मुद्दे पर बन गई सहमति Bihar Crime News: भूमि विवाद में महिला की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया यह आरोप Bihar News: त्योहारी सीजन को देखते हुए पटना से 150+ अतिरिक्त उड़ानों को घोषणा, यात्रियों को बड़ी राहत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 01:58:00 PM IST
पंकज धीर का निधन - फ़ोटो GOOGLE
Pankaj Dheer Death: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। मशहूर एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की ऐतिहासिक टीवी सीरीज़ ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर अपार लोकप्रियता हासिल की थी। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने की है। पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने इस बीमारी को मात दी थी, लेकिन बीते कुछ महीनों में कैंसर फिर से लौट आया और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई।
सूत्रों के मुताबिक, पंकज की तबीयत हाल के दिनों में काफी नाजुक थी और डॉक्टरों की सलाह पर उनकी एक बड़ी सर्जरी भी की गई थी, मगर तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रशंसक और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पंकज धीर के निधन पर CINTAA (Cine and TV Artistes Association) ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में शाम 4:30 बजे किया जाएगा।
पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1988 में बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ से मिली। शो में उन्होंने कर्ण का रोल निभाया था एक ऐसा किरदार जिसने उन्हें भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अमर बना दिया।
हालांकि यह रोल उन्हें आसानी से नहीं मिला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने शुरुआत में अर्जुन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था। लेकिन जब मेकर्स ने उनसे बृहन्नला का किरदार निभाने के लिए मूंछें हटवाने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया। इससे बी.आर. चोपड़ा नाराज हो गए और उन्होंने पंकज को प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। छह महीने तक पंकज धीर बिना काम के रहे, लेकिन बाद में किस्मत ने करवट ली और उन्हें ‘कर्ण’ का रोल मिला जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई।
पंकज धीर ने न सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड में भी एक मजबूत पहचान बनाई। उन्होंने ‘सैनिक’, ‘बादशाह’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’, ‘कर्मा’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी पर उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे कई लोकप्रिय शो में यादगार किरदार निभाए। उनकी दमदार आवाज़ और गंभीर स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी।
पंकज धीर अपने पीछे पत्नी अनीता धीर और बेटे निकितिन धीर को छोड़ गए हैं। निकितिन भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में खलनायक थंगाबली का रोल निभाकर खूब सराहना पाई थी। इसके अलावा वे ‘श्रीमद रामायण’ जैसे टीवी शोज में रावण के रूप में नजर आए। निकितिन की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, जो शादी के बाद अब कम ही पर्दे पर दिखती हैं।
पंकज धीर न सिर्फ एक उम्दा कलाकार थे, बल्कि इंडस्ट्री के एक बेहद सम्मानित इंसान भी माने जाते थे। उन्होंने कई युवा कलाकारों को प्रेरित किया और लंबे समय तक CINTAA के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया। उनके निधन से टीवी जगत ने एक सच्चे कलाकार, मार्गदर्शक और इंसान को खो दिया है।