ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम ROAD ACCIDENT IN BIHAR : पूजा करके वापस लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पिकअप ने मारी ठोकर Bihar IAS News : शिक्षा विभाग के नए ACS ने संभाला पदभार, एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त BPSC EXAM DATE : BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025, 13 सितंबर को होगी PT परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड Jobs With Tax Exemption: भारत में कौन-कौन सी नौकरियां और आय होती है टैक्स छूट? जानें... पूरी खबर Katihar Crime News: कटिहार में नाबालिग लड़का रहस्यमय तरीके से लापता, दुकानदार पर अपहरण का आरोप; आरोपी परिवार समेत फरार Bihar Teacher News: BPSC से बहाली के बाद भी नहीं पहुंचे शिक्षक, खाली है इतने पद; जानिए...

Param Sundari: 'गाना हिट तो फिल्म हिट’..., जाह्नवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' ने पहले वीकेंड में किया चौंकाने वाला कलेक्शन

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने थिएटर्स में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। शुरुआत में इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा रही थीं और न ही इसका कोई खास प्री-रिलीज बज बन पाया था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 02:34:02 PM IST

Param Sundari

परम सुंदरी - फ़ोटो GOOGLE

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने थिएटर्स में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। शुरुआत में इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा रही थीं और न ही इसका कोई खास प्री-रिलीज़ बज़ बन पाया था। लेकिन बॉलीवुड का एक पुराना और आज भी कारगर फॉर्मूला यहाँ फिर से असर दिखा गया "गाना हिट तो पिक्चर हिट!"


फिल्म के ट्रेलर के साथ रिलीज़ हुआ सोनू निगम का गाया गाना 'परदेसिया' पहले ही सोशल मीडिया और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका था। इस एक गाने ने फिल्म को ज़बरदस्त पहचान दिलाई, जो शायद बाकी किसी प्रमोशनल कंटेंट से संभव नहीं हो पाता।


फिल्म 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई थी। पहले दिन जहां फिल्म से 5 करोड़ की उम्मीद थी, वहीं सैकनिल्क के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को इसमें 27% की ग्रोथ देखी गई और कलेक्शन बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये हो गया। रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ा और फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।


इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 26.75 करोड़ रुपये, यानी लगभग 27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह न सिर्फ उम्मीद से ज्यादा है, बल्कि दोनों लीड एक्टर्स के करियर के लिए भी सकारात्मक संकेत है।


जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' (2018) ने पहले वीकेंड में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। उसके बाद उनकी किसी भी थिएट्रिकल रिलीज़ ने यह आंकड़ा पार नहीं किया। 'रूही' (2021), 'मिली' (2022) और 'उलझ' (2024) जैसी फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन 20 करोड़ से कम रहा। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (2024) ने वीकेंड में 25 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। 'देवरा' (2024), जूनियर एनटीआर के साथ उनकी पैन इंडिया फिल्म, ने हिंदी वर्जन में 27 करोड़ कमाए थे। ऐसे में 'परम सुंदरी' जाह्नवी के लिए लगातार दो सफल वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म साबित हो सकती है और उनके करियर को एक नई दिशा दे सकती है।


सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए 'परम सुंदरी' शायद लॉकडाउन के बाद की सबसे जरूरी फिल्म बनकर सामने आई है। उनकी पिछली फिल्में 'थैंक गॉड' (2022) और 'योद्धा' (2024) फ्लॉप साबित हुईं। 'कपूर एंड सन्स' (2016) के बाद सिर्फ 'थैंक गॉड' ही ऐसी फिल्म रही जिसने वीकेंड में 25 करोड़ से ज्यादा कमाए, लेकिन वह भी फ्लॉप हो गई। 'मरजावां' (2019) जैसी फिल्म भी वीकेंड में 25 करोड़ नहीं कमा सकी थी।


'परम सुंदरी' का अब तक का प्रदर्शन बताता है कि यह सिद्धार्थ की लॉकडाउन के बाद की पहली सफल फिल्म बन सकती है, बशर्ते इसका ट्रेंडिंग मजबूत बना रहे। वर्तमान ट्रेंड्स को देखें तो 'परम सुंदरी' की राह फिलहाल सुरक्षित लग रही है। फिल्म ने मजबूत ओपनिंग की है और अगर सोमवार से गुरुवार के बीच कलेक्शन में गिरावट नियंत्रित रहती है, तो फिल्म पहले हफ्ते में 35 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।


शुक्रवार से दो नई फिल्में  'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' – रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन इन फिल्मों का प्री-बज बहुत कमजोर है। इसका फायदा 'परम सुंदरी' को दूसरे वीकेंड में मिल सकता है। फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये के बीच है। अगर दूसरा वीकेंड अच्छा जाता है और फिल्म 50 करोड़ के करीब पहुंचती है, तो इसे "सक्सेस" का टैग मिल सकता है। इसके बाद की कमाई प्रॉफिट में तब्दील हो सकती है।


अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि 'परम सुंदरी' वर्किंग डेज़ में कैसा प्रदर्शन करती है। अगर फिल्म की पकड़ बनी रहती है और वर्ड-ऑफ-माउथ पॉजिटिव रहा, तो यह जाह्नवी और सिद्धार्थ दोनों के करियर की मोस्ट क्रूशियल हिट साबित हो सकती है।


'परम सुंदरी' ने अपनी धीमी शुरुआत से सभी को चौंकाते हुए एक मजबूत बॉक्स ऑफिस रन शुरू कर दिया है। 'परदेसिया' जैसे हिट गाने की मदद और सीमित प्रतिस्पर्धा के चलते, यह फिल्म आने वाले हफ्तों में हिट से सुपरहिट बनने की क्षमता रखती है।