1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 13 Dec 2025 06:55:46 PM IST
- फ़ोटो Google
Pawan Singh Threat Case: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। इस प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो संदेश जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गैंग ने पवन सिंह को किसी भी तरह की धमकी नहीं दी है। यह ऑडियो कथित तौर पर गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से जारी किया गया है।
ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने दावा किया है कि पवन सिंह को न तो गैंग की ओर से कोई कॉल किया गया और न ही किसी प्रकार की धमकी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह संभवतः सुरक्षा लेने के उद्देश्य से ऐसा दावा कर रहे हैं और इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है।
हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि पवन सिंह उनके खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं और उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, इसके बावजूद गैंग की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई। उन्होंने दोहराया कि इस मामले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई लेना-देना नहीं है।
ऑडियो संदेश में हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है, वह खुलेआम करता है। उसने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे धमकी नहीं दी जाएगी, बल्कि एके-47 की गोलियों से भून दिया जाएगा।
बता दें कि 6 दिसंबर को पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे मैसेज मिले थे, जिनमें उन्हें अपने काम बंद करने और सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई थी। धमकी मिलने के समय पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और बिग बॉस फिनाले में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले थे।
धमकी के बाद पवन सिंह से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि पुलिस को औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, बल्कि केवल औपचारिक जानकारी दी गई थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा और प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके। फिलहाल, इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जारी ऑडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।