1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 03:49:05 PM IST
'मायसा' - फ़ोटो GOOGLE
Maysa: रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘मायसा’ की पहली झलक ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को उत्साहित कर दिया है। इसे भारत की पहली पैन-इंडिया फिल्म माना जा रहा है, जिसमें महिला स्टार मुख्य भूमिका में हैं। रश्मिका इस फिल्म में पहले कभी न देखे गए खतरनाक और दमदार अवतार में नजर आएंगी। उनके किरदार में गुस्सा, जुनून और गहरी भावनात्मक ताकत दिखाई देगी, जो दर्शकों पर गहरा प्रभाव डालेगी।
फिल्म ‘मायसा’ एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। झलक में जलते जंगल, तेज बैकग्राउंड स्कोर और दमदार ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका का किरदार प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का बीजीएम झलक को और भी प्रभावशाली बनाता है और इसके साथ ही रश्मिका की तीखी मौजूदगी को पूरी तरह उभारता है।
इसमें दर्शकों को एक अलग सांस्कृतिक अनुभव भी मिलेगा, क्योंकि कहानी गोंड जनजाति की जीवन शैली और संघर्षों पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग प्राकृतिक दृश्यों और आकर्षक लोकेशन्स पर की गई है, जिससे विज़ुअल्स और अधिक दमदार लगे। रश्मिका के किरदार में भावनाओं और कार्रवाई का संतुलन दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा।
फिल्म का निर्देशन रवींद्र पुल्ले ने किया है और इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘मायसा’ को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल की सबसे इंटेंस और चर्चित फिल्मों में शामिल होगी। इसके दमदार एक्शन, कहानी और रश्मिका की परफॉर्मेंस इसे पैन-इंडिया स्तर पर विशेष बनाएगी।