1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Apr 2025 04:23:04 PM IST
- फ़ोटो google
Sanoj Mishra Controversy: महाकुंभ का वायरल गर्ल मोनालिसा के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। सनोज पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज करते हुए डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। अब खबर आ रही है कि निर्देशक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अपना केस वापस ले लिया है।
दरअसल, मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने का एलान कर चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने पिछले दिनों अरेस्ट कर लिया था। एक महिला ने सनोज पर रेप का आरोप लगाया था हालांकि अब उक्त महिला ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह एक साजिश का हिस्सा बन गई थी। महिला ने सनोज मिश्रा पर खुद के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है और अपनी शिकायत वापस ले ली है।
महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बात रखती दिख रही है। महिला कहती है कि मैं सनोज मिश्रा के साथ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में काम कर रही थी.. मैं इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर हूं.. फिल्म की शूटिंग के बाद लोगों ने मुझे भड़काना शुरू कर दिया.. उसी दौरान मोनालिसा फिल्म में आई और सनोज मिश्रा के साथ वायरल हो हई। उस दौरान लोगों ने मुझे फर्जी तस्वीरें भेजीं और मुझे भड़काया।
महिला आगे कहती है, उन्होंने ऐसी स्थिति पैदा कर दी और इतना परेशान किया कि गुस्से में आकर सनोज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। बाद में जब सच्चाई का पता चला तो मुंझे बहुत बुरा लगा। फिर जब मैं केस वापस लेने के लिए कोर्ट गई तो लोगों ने मुझे डराया और धमकाया। महिला ने कहा कि मुझे कुछ होता है या मैं सुसाइड करती हूं तो इसका जिम्मेदार सिर्फ फिल्म निर्माता वसीम रिजवी होंगे। महिला ने चार और लोगों के नाम वीडियो में लिए हैं।