Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी

Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक व्यापारी से 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Sep 2025 01:08:44 PM IST

Bollywood News

- फ़ोटो Google

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी संकट में फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों के खिलाफ एक व्यापारी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और अब इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी चल रही है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारी दीपक कोठारी का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनसे 2015 से 2023 के बीच ‘बेस्ट डील टीवी कंपनी’ में निवेश के नाम पर लगभग 60 करोड़ रुपये लिए। शुरुआत में यह राशि लोन के रूप में मांगी गई थी, लेकिन बाद में इसे इंवेस्टमेंट में बदलने की बात कहकर एक एग्रीमेंट भी कराया गया। इस समझौते के तहत 5 साल के भीतर 12% मुनाफे के साथ पूरी राशि लौटाने का वादा किया गया था, और शिल्पा शेट्टी ने पर्सनल गारंटी भी दी थी।


कोठारी के वकील जैन श्रॉफ के अनुसार, कुछ ही महीनों में कंपनी को महज 1 करोड़ की देनदारी पर दिवालिया घोषित कर दिया गया और मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में पहुंच गया। निवेशक का कहना है कि उन्होंने कई बार शिल्पा और राज से पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।


शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनके द्वारा दिए गए पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया, न कि व्यवसाय विस्तार के लिए, जैसा कि कहा गया था। करीब एक साल तक प्रारंभिक जांच के बाद EOW ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अब उनके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाएगा ताकि वे देश छोड़कर बाहर न जा सकें।


मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने बताया है कि अभी तक LOC जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रक्रिया जारी है। सूत्रों के मुताबिक, NCLT मामले की ऑडिटिंग करने वाले ऑडिटर को भी समन किया गया है, हालांकि त्योहारी सीजन और शहर में जारी आंदोलनों के चलते पूछताछ अब तक नहीं हो सकी है।